Vindu Dara Singh Shared Incident, Ajay Devgn was arrested for possessing weapons | हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार हुए थे अजय देवगन: विंदू दारा सिंह ने शेयर किया किस्सा, प्रॉप गन देखकर पुलिस को हुई थी गलतफहमी

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर विंदू दारा सिंह ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अजय देवगन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। विंदू ने बताया कि एक बार होली पार्टी के दौरान उन्हें और अजय समेत कई दोस्तों को पुलिस ने गुंडा समझकर गिरफ्तार कर लिया था।

हाेली पर दोस्तों के साथ घूमने निकले थे अजय-विंदू
यूट्यूबर सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में विंदू ने होली का एक किस्सा शेयर किया। विंदू ने कहा ‘कॉलेज के दिनों की एक होली पर मैंने, अजय और हमारे कुछ दोस्तों ने मिलकर घूमने का प्लान बनाया। हम सब लोग जीप में बांद्रा और कार्टर रोड पर घूम रहे थे। काफी देर घूमने के बाद जीप पार्किंग में लगाकर हम एक शॉप पर घूमने गए। वापस आकर देखा तो हमारी जीप के आस-पास पुलिस खड़ी हुई थी।

अजय देवगन के पिता वीरू देवगन 80 से 90 के दशक के मशहूर एक्शन डायरेक्टर थे। उन्होंने तकरीबन 200 से ज्यादा फिल्मों में एक्शन डायरेक्ट किया था।

अजय देवगन के पिता वीरू देवगन 80 से 90 के दशक के मशहूर एक्शन डायरेक्टर थे। उन्होंने तकरीबन 200 से ज्यादा फिल्मों में एक्शन डायरेक्ट किया था।

प्रॉप आइटम्स देखकर पुलिस को हुई गलतफहमी: विंदू
पुलिसवालों ने हमसे पूछा कि क्या यह जीप हमारी है? हमने बोला- हां… इसके बाद वो चिल्लाने लगे कि लेकर चलाे इनको अंदर डालो। हमने पूछा कि क्या हुआ ? तो पता चला कि हमारी जीप में एक्शन सीक्वेंस की प्रैक्टिस करने के लिए प्रॉप तलवारें और बंदूकें पड़ी हुई थीं। पुलिस वालों को लगा कि वो असली हैं और हम गुंडे हैं।

‘पुलिस वाले मानने को तैयार नहीं कि हम कौन हैं’
पुलिसवाले हमें लेकर गए और हमें बांद्रा पुलिस स्टेशन में अंदर डाल दिया लॉकअप में। अब हम उनको बता बता के थक गए कि सर ये वीरू देवगन का बेटा अजय देवगन है और मैं दारा सिंह का बेटा विंदू दारा सिंह हूं पर वो मानने को तैयार नहीं। फिर जैसे तैसे एक फेमस एक्टर को बुलाया तब उन्होंने माना कि हम वाकई एक्टर्स हैं और हमें छोड़ा।

2012 में रिलीज हुई अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में संजय दत्त ने अहम रोल प्ले किया था। फिल्म में विंदू दूारा सिंह और मुकुल देव, संजय के भाईयों के रोल में नजर आए थे।

2012 में रिलीज हुई अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में संजय दत्त ने अहम रोल प्ले किया था। फिल्म में विंदू दूारा सिंह और मुकुल देव, संजय के भाईयों के रोल में नजर आए थे।

‘सन ऑफ सरदार’ के सेट पर सबको खिलाया मिर्ची का हलवा
इस इंटरव्यू में विंदू ने अजय की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का भी एक किस्सा शेयर किया। विंदू ने बताया, ‘हम पटियाला में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब काजोल सेट पर हमसे मिलने आईं। उस दिन अजय ने सेट पर सबको गाजर का हलवा खिलाया, यह कहकर कि इसे काजोल ने बनाया है। जैसे ही लोगों ने वो हलवा खाया तो पता चला कि वो मिर्ची का हलवा था। उसे खाकर लोग छलांगे मार रहे हैं। तो अजय सेट पर इस तरह के प्रैंक करते हैं।’

वर्कफ्रंट अजय की हालिया रिलीज फिल्म शैतान है। फिल्म ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 15.21 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।

#Vindu #Dara #Singh #Shared #Incident #Ajay #Devgn #arrested #possessing #weapons #हथयर #रखन #क #आरप #म #गरफतर #हए #थ #अजय #दवगन #वद #दर #सह #न #शयर #कय #कसस #परप #गन #दखकर #पलस #क #हई #थ #गलतफहम