33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा शादी के बंधन के बंध चुके हैं। कपल ने कल यानी 15 मार्च को सात फेरे लिए। शादी के दौरान उनका परिवार और करीबी दोस्त मौजूद रहे। कृति ने सोशल मीडिया पर शादी की 4 तस्वीरें शेयर की हैं। कृति ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- नीले रंग के आसमान से सुबह की ओस तक, उतार-चढ़ाव से गुजरकर, सिर्फ आप हैं। शुरुआत से आखिर तक, हर अब और हर तब में, जब मेरा दिल अलग तरह से धड़कता है। वो तुम ही हो। निरंतर, लगातार, आप।
कृति ने शेयर किया पोस्ट।
कृति ने चार तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो दोनों एक दूसरे का हाथ थामे दिखाई दे रहे हैं। किसी में दोनों ने एक-दूसरे को गले से लगाया हुआ है और कृति पुलकित के माथे को चूमती नजर आ रही हैं। वहीं एक तस्वीर में पुलकित कृति के गले में मंगलसूत्र पहना रहे हैं। शादी के बाद कृति मांग में सिंदूर भरे बेहद खूबसूरत दिखीं। वहां मौजूद लोग कपल पर फूल बरसा रहे हैं। पेस्टल पिंक लहंगे में कृति बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं पुलकित सम्राट की शेरवानी पर गायत्री मंत्र बुना हुआ दिखाई दिया।
कृति ने शादी के लिए पेस्टल पिंक कलर का लहंगा चुना।
पुलकित सम्राट की ग्रीन शेरवानी पर गायत्री मंत्र बुना हुआ है।
शादी के बाद तस्वीरें क्लिक कराते कपल।
कपल ने परिवार और खास लोगों की मौजूदगी में शादी की।
#Kriti #Kharbanda #Pulkit #Samrat #wedding #pictures #कत #खरबदपलकत #समरट #शद #क #बधन #म #बध #कपल #न #गरगरम #म #लए #सत #फर #एकटरस #न #शयर #क #शद #क #तसवर