Yodha Movie Review Update; Sidharth Malhotra | Disha Patani Raashii Khanna | मूवी रिव्यू- योद्धा: स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन में कमी, एक्शन सीक्वेंस जबरदस्त; सिद्धार्थ मल्होत्रा के कंधों पर पूरी फिल्म

मुंबई26 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा आज रिलीज हो गई है। एक्शन थ्रिलर इस फिल्म की लेंथ 2 घंटे 13 मिनट है। दैनिक भास्कर ने फिल्म को 5 में 3 स्टार रेटिंग दी है।

फिल्म की कहानी क्या है?
फिल्म की शुरुआत एक प्लेन हाईजैक के सीक्वेंस से होती है। टास्क फोर्स (योद्धा) का कमांडर अरुण कटियाल ( सिद्धार्थ मल्होत्रा) भी प्लेन में मौजूद रहता है। अरुण कटियाल इस प्लेन हाईजैक को कंट्रोल करने में नाकाम साबित होता है। अरुण और उसके साथियों को सस्पेंड कर दिया जाता है।

टास्क फोर्स योद्धा को भी बंद कर दिया जाता है। इस घटना से अरुण काफी टूट जाता है, जिसका प्रभाव उनकी पर्सनल लाइफ में भी दिखाई देता है। कहानी इसी तरह आगे बढ़ती है। एक बार फिर प्लेन हाईजैक होता है। अरुण कटियाल इस बार भी प्लेन में मौजूद रहता है। अब उसके सामने दोबारा लोगों को बचाने की चुनौती है। क्या वो इससे पार पाएगा, पूरी कहानी अंत तक इसी बात पर फोकस करती है।

फिल्म 15 मार्च यानी आज रिलीज हुई है।

फिल्म 15 मार्च यानी आज रिलीज हुई है।

स्टारकास्ट की एक्टिंग कैसी है?
शेरशाह के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर से आर्मी ऑफिसर के रोल में जंचे हैं। उनका इंटेंस अवतार लोगों को पसंद आएगा। उनके एक्शन सीन्स भी दमदार है। अरुण कटियाल की वाइफ के रोल में राशि खन्ना ने संजीदगी से अपना काम किया है। दिशा पाटनी और सनी हिंदुजा को कम स्क्रीन टाइम मिला है, फिर भी इन दोनों दोनों ने अपने-अपने काम से सबको चौंकाया है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर से आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आए हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर से आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आए हैं।

डायरेक्शन कैसा है?
सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा की जोड़ी ने मिलकर फिल्म का डायरेक्शन किया है। इन दोनों ने फिल्म में सस्पेंस और एंटरटेनमेंट फैक्टर बनाकर रखा है। VFX और बैकग्राउंड स्कोर बेहतर है। फिल्म के कुछ सीक्वेंस थोड़े बोरिंग लगते हैं। एकाध किरदार ऐसे हैं, जो समझ में नहीं आते कि रखे किस लिए गए हैं। फर्स्ट हाफ में आप कई जगह जम्हाइयां लेंगे। सेकेंड हाफ में फिल्म रफ्तार पकड़ती नजर आती है।

म्यूजिक कैसा है?
फिल्म में बी प्राक का गाना ‘किस्मत बदल दी’ और ‘तिरंगा’ सीक्वेंस के साथ जंचता है। थिएटर में ये गाने सुनने में अच्छे लगे। चूंकि फिल्म का जॉनर ऐसा है कि इसमें म्यूजिक को सोच समझ कर रखा गया है।

फाइनल वर्डिक्ट, फिल्म देखें या नहीं?
एक्शन सीक्वेंस और सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्टिंग फिल्म का सबसे बड़ा पॉजिटिव पॉइंट है। स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन को और बेहतर किया जा सकता था। अगर आप सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैन हैं और उन्हें नए अवतार में देखना चाहते हैं तो इस फिल्म के लिए जा सकते हैं।

#Yodha #Movie #Review #Update #Sidharth #Malhotra #Disha #Patani #Raashii #Khanna #मव #रवय #यदध #सकरनपल #और #डयरकशन #म #कम #एकशन #सकवस #जबरदसत #सदधरथ #मलहतर #क #कध #पर #पर #फलम