Yami Gautam is going to be a mother, Yami Gautam, Aditya Dhar, pregnancy, trailer launch event | मां बनने वाली हैं यामी गौतम: ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान 5 माह की प्रेग्नेंट दिखीं एक्ट्रेस, शादी के 3 साल बाद दी खुशखबरी

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यामी गौतम और उनके पति फिल्म मेकर आदित्य धर ने फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की कन्फर्मेशन दी। आदित्य धर ने कहा- यह फिल्म एक पारिवारिक मामला है। हमारे लिए ये बहुत खास रहा जिस तरह से फिल्म बनने के दौरान हमें ये खुशखबरी मिली। इस इवेंट पर यामी गौतम का बेबी बंप नजर आया। एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को 5 महीने हो चुके हैं।

यामी गौतम अपने पति आदित्य धर के साथ।

यामी गौतम अपने पति आदित्य धर के साथ।

फिल्म के सेट पर हुई प्यार की शुरुआत
यामी गौतम ने 4 जून, 2021 को फिल्म मेकर आदित्य धर से शादी की। दोनों के प्यार की शुरुआत ‘उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक’ के सेट पर हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे को करीब दो साले डेट करने के बाद शादी की। ये शादी हिमाचल प्रदेश में यामी गौतम के घर पूरे रीति-रिवाज से हुई थी। अब शादी के 3 साल बाद यामी मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस मई के महीने में बेबी को जन्म दे सकती हैं।

शादी की सारी रस्में यामी के होम टाउन बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में निभाई गई थी।

शादी की सारी रस्में यामी के होम टाउन बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में निभाई गई थी।

यामी ने आदित्य से झटपट शॉर्ट-नोटिस में शादी की थी
यामी ने शादी की बात को लेकर कहा था- हम सगाई करने वाले थे और फिर सोचा था कि कुछ वक्त बाद शादी कर लेंगे। लेकिन मेरी नानी ने कहा, सुनो हमारे कल्चर में ये एंगेजमेंट वगैरह नहीं होती है। सीधा शादी होती है। फिर आदित्य ने मुझसे पूछा, क्या तुम तैयार हो? क्या हम शादी करें? मुझे कुछ समझ नहीं आया, मुझे अब तक भरोसा नहीं होता कि मेरी शादी हो गई है। मुझे पहले जैसा ही लगता है या शायद मैं ज्यादा खुश हूं।

यामी ने अपनी शॉर्ट नोटिस वेडिंग के दौरान मेकअप भी खुद ही किया था। जब यामी की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर आईं, तो उनकी हिमाचली नथ को लोगों ने काफी पसंद किया। ये नाथ यामी की नानी ने उन्हें गिफ्ट किया था।

यामी गौतम ने पहला विज्ञापन 'फेयर एंड लवली' के लिए किया था।

यामी गौतम ने पहला विज्ञापन ‘फेयर एंड लवली’ के लिए किया था।

यामी गौतम ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है
यामी उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के फिल्म इंडस्ट्री में आईं और अपनी जगह बनाने में कामयाब हुईं। यामी ने कन्नड़ फिल्म ‘उल्लास-उत्साह’ से साल 2010 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद साल 2012 में यामी ने ‘विक्की डोनर’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। ​​​​​​एक्ट्रेस ‘चोर निकल के भागा’, ‘उरी’, ‘ए थर्सडे’, ‘बाला’ और ‘OMG 2’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हूं। जल्द ही यामी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में नजर आने वाली हैं।

#Yami #Gautam #mother #Yami #Gautam #Aditya #Dhar #pregnancy #trailer #launch #event #म #बनन #वल #ह #यम #गतम #टरलर #लनच #इवट #क #दरन #मह #क #परगनट #दख #एकटरस #शद #क #सल #बद #द #खशखबर