The Immortal Ashwatthama was not made due to lack of VFX | VFX की कमी के कारण नहीं बनी द इम्मोर्टल अश्वत्थामा: आदित्य धर बोले- इंडियन सिनेमा के लिहाज से फिल्म का बजट ज्यादा था

14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

23 फरवरी को आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म आर्टिकल 370 रिलीज होने वाली है। बीते गुरुवार फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ। ट्रेलर रिलीज इवेंट के दौरान आदित्य ने फिल्म द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा के बारे में बात की, जो बनने से पहले ही ठंडे बस्ते में जा गिरी।

आदित्य ने उरी: द सर्किल स्ट्राइक की सफलता के बाद इस फिल्म की घोषणा कर दी थी। उन्होंने बताया कि यह इंडियन सिनेमा से लिहाज से बहुत बड़ी फिल्म थी। कोई भी कंपनी इसके VFX पर काम करने के लिए तैयार नहीं हुई थी। नतीजतन, फिल्म बन नहीं पाई।

फिल्म द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा में विक्की कौशल लीड रोल में नजर आ सकते थे।

फिल्म द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा में विक्की कौशल लीड रोल में नजर आ सकते थे।

डिमांड के हिसाब में कोई VFX बनाने के लिए तैयार नहीं था

आदित्य ने कहा- यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है। मैं सच कहूंगा कि हमारा जिस तरह का विजन इस फिल्म के लिए था, उसका बजट इंडियन सिनेमा के लिहाज से बहुत ज्यादा था। जिस तरह के VFX हम चाह रहे थे, उसके लिए यहां किसी ने भी प्रयास नहीं किया।

ऐसी फिल्मों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा

फिल्ममेकर ने बताया कि जब तक यहां टेक्नोलॉजी सस्ती नहीं हो जाती या देश में सिनेमा हॉल नहीं बढ़ जाते, ताकि अधिक लोग फिल्में देख सकें, तब तक सबको ऐसी फिल्मों का इंतजार करना होगा। इस पर उन्होंने आगे कहा- जेम्स कैमरून ने 27 साल पहले अवतार के बारे में सोचा था, लेकिन उन्होंने मार्केट का दायरा बढ़ने का इंतजार किया।

फिल्म के हिसाब से जब टेक्नोलॉजी आ जाएगी, तब हम इस फिल्म पर काम कर सकेंगे। मैं इसे यूं ही नहीं बना सकता। भले ही इसमें मेरे प्राइम टाइम के पांच साल लग जाएं, लेकिन फिल्म शानदार होनी चाहिए।

आदित्य और यामी जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं।

आदित्य और यामी जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं।

सिर्फ पैसे के लिए फिल्में नहीं बनाता- आदित्य

आदित्य ने कहा कि एक बार जब कोई फिल्म बन जाती है तो वह आने वाली पीढ़ियों के लिए भी बनी रहती है। फिल्म बनाना कोई नॉर्मल चीज नहीं है। सिर्फ पैसे कमाने के इरादे से फिल्म कभी नहीं बनाता। मैं मानता हूं कि बतौर फिल्ममेकर हमारे ऊपर देश को सही तरीके से रिप्रजेंट करने की एक बड़ी जिम्मेदारी होती है।

23 फरवरी को फिल्म आर्टिकल 370 रिलीज होगी।

23 फरवरी को फिल्म आर्टिकल 370 रिलीज होगी।

23 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म आर्टिकल 370

फिल्म आर्टिकल 370 का डायरेक्शन आदित्य सुहास संभाले ने किया है। फिल्म में यामी गौतम और प्रियामणि जैसे सेलेब्स साथ दिखेंगे। फिल्म में अरुण गोविल को प्रधानमंत्री के रोल में देखा गया है। फिल्म का प्रोडक्शन ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और उनके भाई लोकेश धर ने किया है। यह 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

#Immortal #Ashwatthama #due #lack #VFX #VFX #क #कम #क #करण #नह #बन #द #इममरटल #अशवतथम #आदतय #धर #बल #इडयन #सनम #क #लहज #स #फलम #क #बजट #जयद #थ