Tapsee pannu talks about Bollywood camps | ‘कैंप्स वाले एक्टर्स को दी जाती हैं बड़ी फिल्में’: तापसी पन्नू बोलीं- पार्टियों में जाने से कैंप में जगह मिलती है, मैं ये नहीं कर सकती

15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तापसी पन्नू हमेशा से ही इंडस्ट्री में चल रहे कैंप कल्चर, आउटसाइडर्स डिबेट और नेपोटिज्म पर अपने विचार खुलकर रखती आई हैं। हाल ही में तापसी ने जूम को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें बड़ी फिल्मों में सिर्फ इसलिए जगह नहीं मिलती, क्योंकि वो किसी कैंप का हिस्सा नहीं हैं। उनका कहना है कि देर रात होने वाली पार्टीज में जाने से उन कैंप में जगह मिल सकती है, लेकिन वो ऐसी किसी पार्टी का हिस्सा बनना पसंद नहीं करती हैं।

तापसी ने कहा है, यहां कई बॉलीवुड कैंप हैं। नेपोटिज्म, जिस पर हम बात करते हैं, वहीं प्रॉब्लम है कि लोगों को आसानी से उन कैंप्स में जगह नहीं मिलती। अगर कोई बड़ी बजट फिल्म बन रही है, तो मुझे यकीन है कि कोई मेरी बेइज्जती कर ये नहीं कहेगा कि मैं उस रोल के लिए फिट नहीं हूं, लेकिन हां मुझे उस फिल्म में हिस्सा नहीं दिया जाएगा, क्योंकि मेरे नाम को वहां तक पहुंचने नहीं दिया जाएगा और कैंप के लोगों के नाम का सुझाव दिया जाएगा।

10 बजे के बाद होने वाली पार्टीज में शामिल हुए तो मिलेगा काम- तापसी

आगे उन्होंने कहा, कड़वी सच्चाई यही है कि बड़ी फिल्में एक्सेस मिलने से ही मिलती हैं और मेरे पास उस जगह तक पहुंचने का एक्सेस नहीं है। फिल्मी पार्टीज ही एकमात्र जरिया है, जिससे उन कैंप का हिस्सा बना जा सकता है। आप उन लोगों के साथ सोशल होते हैं, फिर उनसे दोस्ती होती है और फिर वो आपको काम देते हैं। ये ठीक है, लेकिन ऐसा करने के लिए आपको 10 बजे के बाद होने वाली पार्टीज में जाना होता है, लेकिन मेरे लिए ये बहुत थका देने वाली प्रोसेस है। मैं ऐसा नहीं कर सकती। मैं ये करने की बजाए, ज्यादा मेहनत और अच्छा काम करके फिल्में हासिल करती हूं।

3 फिल्मों में नजर आएंगी तापसी पन्नू

बताते चलें कि थप्पड़, पिंक, हसीना दिलरुबा जैसी बेहतरीन फिल्मों के बाद अब जल्द ही तापसी, 3 फिल्मों में नजर आने वाली हैं। उनकी पहली फिल्म हसीना दिलरुबा की सीक्वल फिल्म फिर आई हसीना दिलरुबा है। इसके बाद वो प्रतीक गांधी के साथ वो लड़की है कहां और खेल-खेल में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और वाणी कपूर अहम किरदारों में हैं।

#Tapsee #pannu #talks #Bollywood #camps #कपस #वल #एकटरस #क #द #जत #ह #बड #फलम #तपस #पनन #बल #परटय #म #जन #स #कप #म #जगह #मलत #ह #म #य #नह #कर #सकत