Some people take Rs 2 lakh per post, some earn big money from brand endorsements. | परदे से गायब ये एक्टर्स कैसे जी रहे लग्जरी लाइफ: कोई एक पोस्ट के लेता है 2 लाख, तो कोई ब्रांड एंडोर्समेंट से करता है मोटी कमाई

2 घंटे पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

क्या कभी सोचा है कि उन फेमस एक्टर्स का क्या हुआ जो किसी वक्त टेलीविजन स्क्रीन पर राज किया करते थे? कई सेलेब्स थे जो सीरियल्स में लीड रोल निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुए थे। दिव्यांका त्रिपाठी, हिना खान, रश्मि देसाई, करण पटेल, अनस राशिद जैसे कई एक्टर्स ने सालों साल तक लीड रोल्स निभाए। हालांकि कई सितारे आज छोटे पर्दे से लगभग गायब हो गए हैं। कोई भारत छोड़ दुबई शिफ्ट हो गया, तो कोई टीवी की दुनिया से दूर रहकर खेती कर रहा है।

इस रिपोर्ट में उन एक्टर्स के बारे में जानेंगे जो हिट होने के बावजूद छोटे पर्दे से नदारद हैं। टीवी प्रोजेक्ट्स से कमाई बंद होने के बाद भी अपनी अच्छी लाइफ स्टाइल को कैसे मेंटेन कर रहे हैं? सालों पहले हुई ब्रांडिंग से आज कैसे मुनाफा हो रहा है? क्यों कास्टिंग डायरेक्टर उन्हें एप्रोच करने से झिझकते हैं? क्या टीवी प्रोड्यूसर के लिए इन पॉपुलर एक्टर्स का कमबैक फायदेमंद साबित हो सकता है? आइये जानते है एक्सपर्ट की जुबानी:

ये एक्टर्स भले ही किसी टीवी सीरियल में नहीं आ रहे हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो एक्टर्स छोटी स्क्रीन के लिए दिन-रात काम करने की बजाए दूसरे अवसरों का लाभ उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पोस्ट, ब्रांड एंडोर्समेंट, पब्लिक अपीयरेंस के जरिए वे लाखों की मोटी कमाई कर रहे हैं। सोशल मीडिया मैनेजमेंट और ब्रांडिंग कंपनी- प्लेनेट मीडिया की ओनर निधि गुप्ता की मानें तो ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए पुराने हिट टीवी एक्टर्स की डिमांड सबसे ज्यादा होती है।

ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए पुराने हिट एक्टर्स की डिमांड सबसे ज्यादा है: निधि गुप्ता, सोशल मीडिया मैनेजर

शहीर शेख, अविका गौर, इशिता दत्ता, वत्सल सेठ, सुरभि चंदना जैसे कई सेलेब्स की मैनेजर निधि कहती हैं, ‘आज भी ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए पुराने हिट एक्टर्स की डिमांड सबसे ज्यादा होती है। हिना खान, हेली शाह, दिव्यांका त्रिपाठी जैसे एक्टर्स की डिमांड सबसे टॉप पर रहती है। पिछले 10-15 सालों में, जो ब्रांड उनका बना हुआ है वो कोई भी नहीं तोड़ सकता।

ज्यादातर कंपनी टीवी एक्टर्स को सोशल मीडिया पर अपना ब्रांड प्रमोट करने के लिए चुनती है। सोशल मीडिया ने सेलिब्रिटी-प्रशंसकों के बीच बातचीत को बहुत आसान और सुविधाजनक बना दिया है।आमतौर पर एक एक्टर को अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालने के तकरीबन 2 लाख रुपए मिलते हैं।

जितने ज्यादा पॉपुलर एक्टर्स. उनके पास उतने ज्यादा ब्रांड्स होते हैं। इसी तरह घर बैठे-बैठे वे लाखों कमा लेते हैं।’

एक्टर्स अपनी पॉपुलैरिटी दांव पर रखने को तैयार: अंकुर घाटगे, पब्लिसिस्ट

अमर उपाध्याय, महिमा मकवाना जैसे सेलेब्स के पब्लिसिस्ट अंकुर घाटगे की मानें तो कुछ एक्टर्स सिर्फ रिस्क लेने के लिए अपनी पॉपुलैरिटी दांव पर रखते हैं। उन्होंने कहा, ‘अमर उपाध्याय ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ से ब्रेक लिया था क्योंकि उन्हें दूसरी फील्ड में एक्स्प्लोर करना था। उन्होंने रिस्क लिया।

वे इस बात से वाकिफ थे कि टीवी पर उन्हें पॉपुलैरिटी मिल चुकी है, अब वे इसे दांव पर रखकर आगे बढ़ सकते हैं। कई एक्टर्स को लगता है कि टीवी पर उनकी पॉपुलैरिटी की बदौलत फिर से इस प्लेटफार्म पर लौट सकते हैं।

वहीं, किसी टीवी एक्टर का रियलिटी शो से जुड़ना बहुत फायदेमंद साबित होता है। बिना किसी का नाम लिए, एक उदाहरण देना चाहूंगा- एक एक्टर है जिसने दो शो किए थे वह भी बतौर लीड। हालांकि इसके बावजूद कोई उनके साथ सोशल मीडिया पर ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए तैयार नहीं था। हाल ही में वे एक कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो का हिस्सा बने। अब ब्रांड्स की लाइन लग चुकी हैं। वो अब टीवी पर लौटने में इच्छुक नहीं।’

एक्टर्स की पॉपुलैरिटी अब किसी शो को अच्छी टीआरपी लाने में योगदान नहीं देती: प्रोड्यूसर शशि मित्तल

क्या आज के दौर में इन एक्टर्स की पॉपुलैरिटी किसी शो में अच्छी टीआरपी लाने में योगदान देती है? नहीं। प्रोड्यूसर शशि मित्तल कहती हैं, ‘फेमस एक्टर्स सिर्फ शो के शुरूआती दिनों में ऑडियंस के बीच चर्चा बटोर सकते हैं, लेकिन उसके बाद नहीं। कोई भी एक्टर अपने किरदार में रम जाए, उसी से टीआरपी आती है। टीवी पर कई नए एक्टर ने आकर अपनी जगह बनाई हैं।

एक्टर्स की पॉपुलैरिटी अब किसी शो को अच्छी टीआरपी लाने में योगदान नहीं देती। अच्छा कंटेंट ही आगे बढ़ने में मदद करता है। वैसे, कुछ एक्टर्स हैं जो अपनी सक्सेस पचा नहीं पाते, ऐसे में उनके साथ काम करना बहुत मुश्किल हो जाता है।’

कुछ एक्टर्स अपनी काबिलियत से ज्यादा डिमांड करते हैं: कास्टिंग डायरेक्टर रियाज मीर

कास्टिंग डायरेक्टर रियाज मीर की मानें तो एक्टर्स ने अपनी फीस कई गुना बढ़ा दी है। उन्होंने कहा, ‘वो दौर अब खत्म हो चुका है जब प्रोड्यूसर फेमस टीवी पर्सनालिटी अपने शो से जोड़ना चाहते थे। खास तौर पर बतौर लीड रोल। सबसे पहली दिक्कत है – उनका बजट। कई एक्टर्स ने अपनी फीस काफी गुना बढ़ा दी है। कुछ एक्टर्स अपनी काबिलियत से ज्यादा डिमांड करते हैं। इसी वजह से वे आज घर बैठे हैं।

इन क्टर्स को ध्यान देना होगा कि उनकी पॉपुलैरिटी किसी शो को नहीं चलाती। जैसे, एक्टर धीरज धूपर ने ‘कुंडली भाग्य’ से काफी पॉपुलैरिटी बटौरी। हालांकि, उसके बाद उनके दो शो- ‘शेरदिल शेरगिल’ और ‘सौभागयवती भवः 2′ नहीं चल पाए।’

मैं एक प्रोड्यूसर बन गई हूं: एरिका फर्नांडिस

‘कसौटी जिंदगी के 2’ और ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में नजर आ चुकीं एरिका फर्नांडिस दुबई शिफ्ट हो गई हैं। वहां उन्होंने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला है। उनका परिवार भी दुबई में हैं। अभिनेत्री कहती हैं, ‘मैंने टीवी इंडस्ट्री को अपने 7 साल दिए हैं। जो भी मुझे फेम मिला, पैसा कमाया, मैं इस इंडस्ट्री और हमारे देश के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी।

मुझे अभी भी टीवी शो के ऑफर्स मिलते हैं, लेकिन अब मैं दूसरे सेगमेंट को एक्स्प्लोर करना चाहती हूं। दुबई जाने से मुझे अपने करियर में नए अवसर तलाशने का मौका मिला है। मैं एक प्रोड्यूसर बन गई हूं और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अच्छा कंटेंट बनाने की पूरी कोशिश करूंगी।’

आइए एक नजर डालते हैं उन पॉपुलर सितारों पर जो टीवी से गायब हैं:

हिना खान बॉलीवुड और डिजिटल प्लेटफॉर्म में कदम रखा

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लिए मशहूर हिना खान ने बॉलीवुड और डिजिटल प्लेटफॉर्म में कदम रखा है। सोशल मीडिया पर 19 मिलियन फॉलोअर्स के साथ, वह ब्रांड एंडोर्समेंट, पब्लिक अपीयरेंस और रियलिटी शो में उपस्थिति के माध्यम से कमाई करती हैं। आखिरी बार, साल 2019 में वे टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी के’ में कोमोलिका का किरदार निभाते नजर आई थीं।

राम कपूर पिछले 6 सालों से वेब सीरीज में नजर आ रहे है

राम कपूर ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसम से’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे शोज के माध्यम से टीवी की दुनिया में एक अलग ही मुकाम हासिल किया था। हालांकि साल 2016 के बाद, उन्होंने टीवी से ब्रेक ले लिया। वैसे, दूसरे एक्टर्स के मुकाबले राम कपूर की सोशल मीडिया फॉलोविंग काफी कम हैं। इन दिनों, राम अपनी वेट लॉस जर्नी को लेकर काफी चर्चा में हैं।

अनस राशिद एक्टिंग से संन्यास लेकर खेती कर रहे है

सीरियल ‘दीया और बाती हम’ से घर-घर में मशहूर हुए अनस राशिद ने अब एक्टिंग की दुनिया से संन्यास ले लिया है। वे पंजाब में अपने गांव मालेरकोटला में खेती करते हैं। आखिरी बार, 2017 में एक्टर को शो ‘तू सूरज, मैं सांझ पिया जी’ में छोटा सा किरदार निभाते हुए देखा गया था।

रश्मि देसाई कॉर्पोरेट इवेंट्स, इंडोर्समेंट के जरिए पैसे कमा रही हैं

‘उतरन’ और ‘दिल से दिल तक’ जैसे सीरियल में लीड रोल निभाकर रश्मि देसाई काफी पॉपुलर हो गई थीं। हालांकि, अब वे अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में हैं। आखिरी बार एक्ट्रेस को ‘नागिन 6’ में छोटा सा किरदार निभाते हुए देखा गया था। इन दिनों, वे देश और विदेश में हो रहे कई कॉर्पोरेट इवेंट्स, इंडोर्समेंट के जरिए पैसे कमा रही हैं।

दिव्यांका त्रिपाठी रियलिटी शो की मेजबानी और कई ब्रांड्स के साथ साझेदारी करती हैं

दिव्यांका त्रिपाठी का नाम टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है। उन्होंने ‘ये है मोहब्बतें’, ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’, ‘चिंटू चिंकी और एक बड़ी सी लव स्टोरी’ जैसे कई सीरियल्स में लीड रोल निभाकर दर्शकों के दिलों को जीता है।

इन दिनों, दिव्यांका सोशल मीडिया पर लाखों लोगों से जुड़ी रहती हैं। अपनी इनकम के लिए रियलिटी शो की मेजबानी करती हैं और विज्ञापन के लिए कई ब्रांड्स के साथ साझेदारी करती हैं। साथ ही, दिव्यांका फैमिली टाइम एन्जॉय कर रही हैं।

करण पटेल अपना प्रोडक्शन हाउस चलाते है

एक्टर करण पटेल ने अपनी पत्नी अंकिता भार्गवा के साथ मिलकर खुद का प्रोडक्शन हाउस खोल दिया है। अभिनेता का कहना है कि ‘ये है मोहब्बतें’ बंद होने के तकरीबन 5 साल बाद भी उन्हें टीवी पर करने के लिए कुछ नहीं मिला। वे अब ऐसे प्रोजेक्ट बनाने की ख्वाहिश रखते हैं जिनसे इंडस्ट्री का टीवी एक्टर्स के प्रति नजरिया बदले।

रोनित रॉय साउथ फिल्में, वेब सीरीज पर है फोकस

रोनित आखिरी बार सीरियल ‘इतना करो ना मुझे प्यार’ में नजर आए थे। साल 2015 के बाद उन्होंने टीवी पर बतौर लीड एक्टर कोई भी शो नहीं किया। अभिनेता की मानें तो उन्हें आज भी टीवी सीरियल ऑफर होते हैं। हालांकि, कभी शो का बजट तो कभी क्रिएटिविटी की कमी के चलते वे उसे साइन नहीं कर पाते।

अनीता हसनंदानी और माही विज सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन गए हैं

अनीता हसनंदानी और माही विज की पॉपुलैरिटी सोशल मीडिया पर बहुत स्ट्रॉन्ग है। वे ब्रांड एंडोर्समेंट का लाभ उठाकर कमाई करती हैं। रियल लाइफ में दोनों अभिनेत्री मां भी हैं। इनकी सोशल मीडिया पर बच्चों के प्रोडक्ट, फैमिली-ओरिएंटेड प्रोडक्ट का इंडोर्समेंट करके कमाई होती हैं।

#people #lakh #post #earn #big #money #brand #endorsements #परद #स #गयब #य #एकटरस #कस #ज #रह #लगजर #लइफ #कई #एक #पसट #क #लत #ह #लख #त #कई #बरड #एडरसमट #स #करत #ह #मट #कमई