26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बीती रात मुंबई में एक अवॉर्ड शो का आयोजन हुआ। इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां नजर आईं। शाहरुख खान ने 24 साल बाद एक बार फिर जी सिने अवॉर्ड में परफॉर्म किया। वे अपनी फिल्म ‘जवान’ के गाने पर थिरकते नजर आए। वहीं बॉबी देओल भाई सनी देओल के साथ डांस स्टेप करते दिखे। पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ ने ताबड़तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म में बॉबी देओल ने ‘अबरार’ का किरदार निभाया था। उनका किरदार भी लोगों के बीच बेहद पॉपुलर हुआ। बॉबी ने भाई सनी के साथ ‘अबरार’ का एंट्री स्टेप ही परफॉर्म किया।
शाहिद कपूर ने आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘आर राजकुमार’ के गाने पर डांस किया। साड़ी पहने आलिया ‘साड़ी के फॉल’ गाने में शाहिद के साथ डांस करती नजर आईं। शाहिद कपूर ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के गाने पर भी परफॉर्म किया।
आलिया भट्ट भी इस इवेंट में पहुंचीं।
‘जवान’ ने जीते कई अवार्ड्स
इस फंक्शन में शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर और उनकी फिल्म ‘जवान’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। कियारा आडवाणी ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता।
शाहरुख खान ब्लैक फॉर्मल पहने स्पॉट किए गए।
बॉलीवुड की हस्तियां शामिल हुईं
जी सिने अवॉर्ड शो के दौरान बॉलीवुड सितारों को स्पॉट किया गया। जहां एक तरफ वेटरन एक्टर्स जितेंद्र और शक्ति कपूर इस समारोह में दिखे, वहीं दूसरी तरफ सनी देओल अपने दोनों बेटों- करण और राजवीर के साथ यहां पहुंचे। कियारा आडवाणी, अनन्या पांडे, विद्या बालन, रानी मुखर्जी, सई मांजरेकर, मौनी रॉय सहित अन्य सेलेब्स भी नजर आए। रणदीप हुड्डा, शाहिद कपूर, अनिल कपूर, कृति सेनन, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी दिखे। खुराना ब्रदर्स यानी कि आययुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना ने जी सिने अवॉर्ड शो को होस्ट किया।
ये भी पढ़ें..
शाहरुख खान को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड:’जवान’ ने जीता बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, बेस्ट एक्ट्रेस रहीं कियारा आडवाणी
#Shahrukh #Khan #dancing #song #Jawaan #शहरख #खन #जवन #क #गन #म #थरकत #दख #दओल #बरदरस #न #सथ #म #डस #सटप #कय #आलय #भ #शहद #क #सथ #सटज #पर #दख