52 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा शादी के बंधन के बंध चुके हैं। कपल ने 15 मार्च को सात फेरे लिए। शादी के दौरान उनका परिवार और करीबी दोस्त मौजूद रहे। ऐसे में जब पुलकित, कृति के साथ अपने घर पहुंचे, तो दोनों का जबरदस्त स्वागत किया गया।
ससुराल में हुआ जोरदार वेलकम
पुलकित-कृति ढोल- नगाड़ों पर जमकर ठुमके लगाते दिखाई दिए। कपल के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है। वीडियो में कृति ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। हाथों में चूड़ा पहने और मांग में सिंदूर भरे कृति साड़ी में दिखीं। जहां एक्ट्रेस ने लाल फूलों के प्रिंट वाली साड़ी पहनी हुई थी। वहीं पुलकित व्हाइट कुर्ता-पायजामा में दिखे। पुलकित सीटी बजाते हुए भी स्पॉट किए गए। कृति के सास-ससुर ने पैसों से उनकी नजर भी उतारी।
कृति ने अपने सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज शेयर की
कृति ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- नीले रंग के आसमान से सुबह की ओस तक, उतार-चढ़ाव से गुजरकर, सिर्फ आप हैं। शुरुआत से आखिर तक, हर अब और हर तब में, जब मेरा दिल अलग तरह से धड़कता है। वो आप ही हैं। निरंतर, लगातार, आप।
कृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की, जिसमें वो दोनों एक दूसरे का हाथ थामे दिखाई दे रहे हैं। किसी में दोनों ने एक-दूसरे को गले से लगाया हुआ है और कृति पुलकित के माथे को चूमती नजर आ रही हैं। वहीं एक तस्वीर में पुलकित कृति के गले में मंगलसूत्र पहना रहे हैं। शादी के बाद कृति मांग में सिंदूर भरे बेहद खूबसूरत दिखीं। वहां मौजूद लोग कपल पर फूल बरसा रहे हैं।
पुलकित सम्राट ने पहनी खास शेरवानी
कृति खरबंदा ने शादी के लिए पेस्टल पिंक लहंगे को चुना। पुलकित सम्राट की शेरवानी भी काफी खास रही। उनकी शेरवानी पर गायत्री मंत्र बुना हुआ दिखाई दिया।
बता दें, कृति-पुलकित ने 4-5 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी की। पुलकित सम्राट की ये दूसरी शादी है।
#PulkitKriti #danced #पलकत #कत #न #लगए #ठमक #शद #क #बद #ढलनगड #पर #जमकर #नचत #नजर #आए #दलहन #क #ससरल #म #हआ #जरदर #वलकम