Played more than 400 characters in ‘Bhabiji Ghar…’ | ‘भाबीजी घर…’ में 400 से ज्यादा किरदार निभाए: आलिया, यामी, बॉबी समेत कई हस्तियां आसिफ शेख की फैन; सलमान भी इनको कास्ट करने से नहीं चूकते

17 घंटे पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

एक्टर आसिफ शेख टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अब तक 400 से ज्यादा किरदार निभा चुके हैं। इतने सारे किरदार निभाकर, एक्टर ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है। आसिफ ने ‘करण-अर्जुन’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘शादी करके फंस गया यार’ और ‘बंधन’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि अपने करियर में जिस मुकाम की उन्हें तलाश थी वो उन्हें टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ ने दिलाया।

एक समय ऐसा भी था जब आसिफ को काम मिलना बंद हो गया था। दरअसल, आसिफ ने अपने करियर की शुरुआत बतौर लीड हीरो की थी। कुछ फिल्में करने के बाद उन्हें लीड एक्टर के रोल मिलना बंद हो गए।

अभिनेता की मानें तो अपने करियर में कई बुरी फिल्मों का हिस्सा बने, लेकिन आज वे देश का जाना-माना चेहरा हैं। वेटरन एक्टर धर्मेंद्र से लेकर बॉबी देओल तक, यामी गौतम से लेकर आलिया भट्ट तक, इंडस्ट्री के कई लोग उनके काम की प्रशंसा करते हैं।

इस हफ्ते ‘स्टार टॉक्स’ में आसिफ शेख ने हमसे अपनी जिंदगी के कई किस्से शेयर किए। पढ़िए ये किस्से खुद आसिफ की जुबानी…

सनी और बॉबी देओल पर्सनल मैसेज में करते हैं तारीफ
आपको अंदाजा भी नहीं होगा कि इंडस्ट्री में कितने लोग ‘भाबीजी…’ देखते हैं। आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, बॉबी देओल, ऐसे कई एक्टर्स हैं जिनसे मुलाकात होने पर, अपने काम की तारीफ सुनने को मिलती है। एक बार धरमजी किसी के जरिए मुझसे मिले भी थे। सनी और बॉबी देओल के तो पर्सनल मैसेज आते हैं। वे हमारे शो के फैन हैं। जब ऐसे बड़े-बड़े सेलेब्स से तारीफें मिलती हैं तो बहुत सुकून महसूस होता है।

फिल्ममेकर आदित्य धर और यामी गौतम भीभाबी जी…’ देखते हैं
फिल्ममेकर आदित्य धर को मेरा काम पसंद है। वो मुझे अपनी फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में लेना चाहते थे, लेकिन उस वक्त मेरा शेड्यूल बहुत टाइट था। उन्होंने मुझे एक और फिल्म ऑफर की जिसके लिए मैंने एक नहीं बल्कि तीन बार ऑडिशन दिए थे। दुर्भाग्यवश, उन्हें मैं उस रोल के लिए फिट नहीं लगा।

आदित्य ने मुझे एक मैसेज लिखा। उसमें लिखा था – ‘सॉरी सर, आप इस रोल के लिए मिसफिट हैं। मैं और मेरी वाइफ (यामी गौतम) आपका शो देखते हैं। हम इसे खूब एन्जॉय करते हैं। आपका काम हमें खूब पसंद आता है। मौका मिला तो आगे चलकर जरूर काम करेंगे।’

सलमान खान के साथ आसिफ शेख।

सलमान खान के साथ आसिफ शेख।

सलमान खान जैसे दिखते वैसे असल में नहीं
सलमान खान बहुत अच्छे इंसान हैं। जैसा लोग उन्हें समझते हैं, वैसा वे बिल्कुल नहीं। वे बहुत ही सॉफ्ट और इमोशनल इंसान हैं। यदि वे कुछ ऑफर करें तो उन्हें कभी मना नहीं कर सकता। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए मेरा 35 दिनों का शेड्यूल था।

मैंने सलमान से ये फिल्म करने से मना किया, लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने कहा, ‘तुम ये फिल्म कैसे भी करोगे’। बस फिर क्या? मैंने दिन-रात एक कर दिए। टीवी शो और फिल्म दोनों साथ में शूट किए। सच कहूं तो मैं सलमान की बहुत रिस्पेक्ट करता हूं।

टीवी शो 'भाबीजी' में महिला के किरदार में आसिफ।

टीवी शो ‘भाबीजी’ में महिला के किरदार में आसिफ।

कभी नहीं सोचा था कीभाबीजी…’ शो लैंड मार्क बन जाएगा
तकरीबन 10 साल पहले जब लेखक मनोज संतोषी ‘भाबीजी…’ की स्क्रिप्ट लिख रहे थे, तब से वे मेरे संपर्क में थे। उस वक्त तो मैं शो का हिस्सा भी नहीं था, इसके बावजूद वे मुझसे हर सीन डिस्कस किया करते थे। करीब एक साल के बाद, मैं बतौर एक्टर शो की टीम से जुड़ा। तब तक, मुझे अपना कैरेक्टर बहुत अच्छी तरह से समझ आ चुका था।

मैंने इस प्रोसेस को बहुत एंजॉय किया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये शो लैंड मार्क बन जाएगा। हमारा शो ट्रेंड सेटिंग हो जाएगा, इसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी।

सही तरीके से टैप करें तो टीवी में काफी संभावनाएं हैं
इन दिनों, टीवी बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है। ऑडियंस के पास एंटरटेनमेंट के लिए कई विकल्प आ गए हैं। ऐसे कई शो हैं जो लॉन्च होने के एक-दो महीने में बंद हो जा रहे हैं। ऐसे में हमारे शो के 9 साल पूरा होना, वाकई में गर्व की बात है। मुझे लगता है कि अगर हम सही तरीके से टैप करें तो टीवी में काफी संभावनाएं हैं।

ऑडियंस स्मार्ट हो गई है। लोग कुछ अलग देखना चाहते हैं, लेकिन वही सास-बहू सागा अभी भी जारी है। हमें कुछ नया देने का प्रयास करना चाहिए, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।

अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट के साथ आसिफ।

अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट के साथ आसिफ।

शो में 400 से ज्यादा किरदार निभाए
59 वर्षीय एक्टर को अपने किसी प्रोजेक्ट में 400 के ऊपर किरदार निभाने का मौका मिलना बहुत बड़ी बात है। इस शो में मैंने हर उम्र की औरत का किरदार निभाया है, जो कि चुनौती देने वाला, दिलचस्प और देखने लायक था। जब मैंने अपने करियर से उम्मीद छोड़ दी थी, तब मुझे ये शो ऑफर हुआ था। आज इसी शो में मुझे नाम, शोहरत और पहचान दी। मेरा नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। मैं हमेशा मेकर्स और चैनल को इस अवसर के लिए आभार रहूंगा।

आसिफ ने अपने करियर के शुरुआती दौर में बतौर लीड एक्टर भी कुछ फिल्में कीं।

आसिफ ने अपने करियर के शुरुआती दौर में बतौर लीड एक्टर भी कुछ फिल्में कीं।

करियर में बुरी फिल्में भी कीं
मैंने सिनेमा बहुत किया है। अपना करियर बतौर लीड एक्टर शुरू किया था। 6-7 फिल्में कीं और फिर काम मिलना बंद हो गया। दो साल तक मैंने काम नहीं किया। एक्टिंग के अलावा मुझे कुछ भी नहीं आता था। काफी इंतजार करने के बाद, मैंने फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करना शुरू कर दिया। किसी भी हाल में मैं इस इंडस्ट्री में टिकना चाहता था। मैंने बहुत बुरी-बुरी फिल्में भी कीं।

सबसे बड़ी बात ये रही कि मैंने अपने बुरे काम से भी सीखने की कोशिश की। जब पहला टीवी शो ऑफर हुआ, तो मैंने तुरंत हामी भर दी। आज गर्व से कहता हूं की जो पहचान टीवी से मुझे मिली वो किसी और प्लेटफॉर्म ने नहीं दी। करियर में अच्छा-बुरा, जो कुछ किया, अपने दम पर किया। किसी की सिफारिश नहीं ली।

बेटे अलीजाह के साथ आसिफ। आसिफ का बेटा भी इसी फील्ड में करियर बनाना चाहता है।

बेटे अलीजाह के साथ आसिफ। आसिफ का बेटा भी इसी फील्ड में करियर बनाना चाहता है।

मेरा बेटा फिल्ममेकर अमर कौशिक के साथ काम कर रहा है मेरा बेटा अलीजाह ईमान ‘स्त्री’ फेम डायरेक्टर अमर कौशिक के साथ बतौर असिस्टेंट काम कर रहा है। फिल्ममेकिंग की पढ़ाई के लिए वो लंदन भी गया था। मुझे याद है जब वो लौट के आया तो मैंने उसके सामने MBA करने की बात रखी थी, लेकिन उसने मना कर दिया। उसने कहा कि वो इसी इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहता है।

उसके इस फैसले से पहले डर लगा, लेकिन फिर सोचा – ‘जब मेरे घर वालों ने मुझे नहीं रोका, तो मैं इसे कैसे रोकूं?’ मैंने उसे परमिशन दे दी। आज अपने बेटे से मुझे ग्लोबल सिनेमा के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलता है। कई बार तो वो मुझसे कह देता है – ‘पापा आप बहुत ओवरएक्टिंग करते हो।’

#Played #characters #Bhabiji #Ghar.. #भबज #घर.. #म #स #जयद #करदर #नभए #आलय #यम #बब #समत #कई #हसतय #आसफ #शख #क #फन #सलमन #भ #इनक #कसट #करन #स #नह #चकत