Older than dinosaurs, worshiped in Badri, causes typhoid; Its milk gives more energy than that of cow or buffalo. | प्लेन में मिला कॉकरोच: डायनासोर से भी पुराना, बद्री में पूजता, टाइफाइड की बनता वजह; इसका दूध गाय-भैंस से ज्यादा एनर्जी देता

  • Hindi News
  • Women
  • Older Than Dinosaurs, Worshiped In Badri, Causes Typhoid; Its Milk Gives More Energy Than That Of Cow Or Buffalo.

2 घंटे पहलेलेखक: मरजिया जाफर

  • कॉपी लिंक

कॉकरोच का कहर अंतरराष्ट्रीय समस्या बन चुका है। फिल्मों में हिरोइनों को डराने वाला यह जीव हवाई जहाज के किचन में भी जा पहुंचा है। बीते दिनों 16 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें बड़े-बड़े कॉकरोच प्लेन के किचन में चहलकदमी करते नजर आए।

असल में, इंडिगो से यात्रा कर रहे एक यात्री ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया जिसमें फ्लाइट के फूड एरिया में कॉकरोच का झूंड रेंगता दिखाई दिया। वीडियो शेयर होते ही हंगामा मच गया और विमान कंपनी को सफाई देनी पड़ी।

कॉकरोच तो हर जगह हो सकता है। जरा अपने घर के किसी कोने में झांक कर देखिए कहीं न कहीं जरूर दिख जाएगा। हो सकता है कि कॉकरोच की पूरी फौज किसी कोने में छुपी हो। वैसे आज ‘फुरसत का रविवार’ है। हर घर में सफाई अभियान चलता है तो चलिए आज कॉकरोच से छुटकारा पाने के नुस्खे पर बात करते हैं। इन्हें जरूर ट्राई करें।

घिनौने कॉकरोच की दिलचस्प कहानी

कॉकरोच को “तिलचट्‌टा’ भी कहते है, लेकिन इस कीट ने अपनी पहचान कॉकरोच के नाम से बनाई है। तिलचट्‌टा बना है ‘तेल+चाट+आ’ से, यानी तेल चाटने वाला जीव। रसोई में मंडराने की वजह से इसका यह नाम पड़ा होगा। कॉकरोच तो स्पेनिश शब्द ‘कुकाराचा’ से बना है। वहां कुका का अर्थ छोटा कीड़ा होता है। लेकिन ये छोटा सा दिखने वाला कीड़ा ‘एटम बम’ विस्फोट में भी अपनी जान बचाने की कुबत रखता है।

कॉकरोच 320 मिलियन साल पहले बोर्नियो की गुफाओं में रखी काली मिर्च की टोकरियों में इसका बसेरा हुआ करता था। हैरान करने वाली बात तो ये है कि कीट कंट्रोल इंड्रस्टी को खड़ा करने और इसे कामयाब बनाने का क्रेडिट कॉकरोच को ही जाता है।

जर्मन कॉकरोचों ने बोर्नियो गुफाओं में एक जैविक ‘कौशल सेट’ विकसित करने में हजारों साल बिताए, और इसका फल 1600 के दशक में मिला। बोर्नियो के उत्पादकों ने मसाला व्यापारियों द्वारा लेने के लिए सूखी काली मिर्च को उन गुफाओं में संग्रहीत किया। बाद में इन मसालों को निर्यात किया गया जिसके साथ ‘ब्लैटेला जर्मनिका’ जिसे जर्मन कॉकरोच भी कहते हैं, उसने दुनिया भर में यात्रा कर अपने वंश बढ़ाता चला गया।

कॉकरोच टाइफाइड का शिकार बना सकते

कॉकरोच को देखकर न सिर्फ घिन आती है बल्कि ये एक ऐसा जीव है जो अपने साथ कई बीमारियों को भी लेकर आता है। जगह-जगह कॉकरोच का बसेरा है। डिब्बों के नीचे, सिंक के पास और किचन में ये सबसे ज्यादा नजर आते हैं। इतना ही नहीं अगर एक बार कॉकरोच घर में आ जाएं तो आपके घर में ये पूरी बस्ती ही बसा लेते हैं।

कॉकरोचों की संख्या पर कंट्रोल करना जरूरी है। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान की एक रिसर्च में दावा किया गया है कि कॉकरोच सालमोनेला पैराटाइफी बैक्टीरिया के कैरियर होते हैं। जो टाइफाइड बीमारी का कारण है। किचन में कॉकरोच रहते हैं तो ये टाइफाइड का शिकार बना सकते हैं।

कॉकरोच के शरीर में 13 दिल होते हैं?

कॉकरोच का खून सफेद रंग का होता है क्योंकि खून में हीमोग्लोबिन की कमी होती है। कुछ लोगों में भ्रम है कि कॉकरोच के शरीर में 13 दिल होते हैं। ये बात बिल्कुल सच है कि कॉकरोच के पास एक ही दिल और उसके 13 चैंबर्स होते हैं। अगर किसी कारण से एक चैंबर चोटिल भी हो जाता है तो कॉकरोच की जान नहीं जाती। जबकि इंसान के दिल में चार चैंबर्स होते हैं।

कुछ साल पहले आईआईटी खड़गपुर के बायोमेडिकल एक्सपर्ट की टीम ने कॉकरोच से ही आइडिया लेकर एक आर्टिफिशल मल्टी-चैम्बर हार्ट विकसित किया था। आर्टिफिशियल हार्ट बनाने वाले सुजॉय गुहा ने बताया था कि उन्हें कॉकरोच के हार्ट से ही यह डिवाइस बनाने की प्रेरणा मिली क्योंकि उसके शरीर में ‘फेल-सेफ मैकेनिज्म’ होता है। उनका मानना था कि अगर इस तरह की डिवाइस सफल रहती है तो दिल के मरीज को हार्ट ट्रांसप्लांट कराने की जरूरत कम होगी।

कॉकरोच मिल्क, चौक गए ना

मार्केट में अब कॉकरोच का मिल्क भी आ गया है। जो सुपरफूड की कैटेगरी में हो सकता है। रिसर्चर का मानना है कि ये ‘इंसेक्ट मिल्क’ जिसमें कॉकरोच मिल्क बिग डेयरी अल्टरनेटिव हो सकता है। 2016 में पैसिफिक बीटल कॉकरोच नाम से एक रिपोर्ट भी तैयार की गई। ये दूध पैसिफिक बीटल कॉकरोच से मिलता है। इस कॉकरोच के शरीर में एक ऐसा दूध बनता है जो प्रोटीन से भरपूर है। इस दूध को कॉकरोच अपने एम्ब्रियोज को पिलाते हैं। रिसर्च के मुताबिक कॉकरोच के मिल्क में रियल क्रिस्टल पाए जाते हैं। इसमें एमिनो एसिड भी पाया जाता है। इसका फ्लेवर अच्छा नहीं होता है। इंटरनेशनल यूनियन ऑफ क्रिस्टलोग्राफी की रिसर्च के मुताबिक कॉकरोच के दूध में गाय और भैंस के दूध से तीन गुना ज्यादा एनर्जी होती है।

वाशिंगटन पोस्ट को दिए इंटरव्यू में बेंगलुरु के बायोकेमिस्ट सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि इस दूध को कोई पसंद नहीं करने वाला। लेकिन हम इस दूध को तैयार कर रहे हैं क्योंकि इसके फायदे कमाल के हैं। कॉकरोच मिल्क बनाना आसान नहीं है। 1000 कॉकरोच से 100 ग्राम दूध बनता है।

कॉकरोच से जुड़ा एक और दिलचस्प किस्सा

बद्रीनाथ धाम में कॉकरोच को भोग लगाते हैं। बद्रीनाथ धाम में मौजूद दो सौ साल पुराने अमल दस्तूर के मुताबिक, कॉकरोचों की पूजा करने के बाद एक किलो पका चावल भोग लगाते हैं। कॉकरोच को यहां के लोग ‘सांगला’ कहते हैं। ये गरुड़ शिला की तलहटी के पास एक गुफा में रहते हैं। मंदिर की व्यवस्था देख रहे लोगों का मानना है कि कॉकरोचों को भोग लगाने की पंरपरा आदि शंकराचार्य ने शुरू की। मंदिर बोर्ड इस बात का ख्याल रखता हैं कि यहां आने वाले तीर्थ यात्री कही गलती से कॉकरोच को मार न दें। अमल दस्तूर में बद्रीनाथ मंदिर से जुड़े नियमों के दस्तावेज हैं। यानी ऐसी हर प्रक्रिया जिस पर मंदिर में निश्चित रूप से अमल करना जरूरी है। स्थानीय लोग अमल दस्तूर को ‘डट्टापट्टा’ कहते हैं।

बड़े और हट्टे कट्टे कॉकरोच के पर भी निकल आते हैं और उड़ सकता है। कॉकरोच ही एक ऐसा जीव जो बद्रीनाथ में पूजा जाता है लेकिन कहने के लिए दरिद्रता की निशानी भी माना जाता है। जिस घर में कॉकरोच हो उस घर में बरकत नहीं होती। शायद कॉकरोच के साथ आने वाली बीमारियों को लेकर दरिद्रता का दाग उनके दामन पर लगा हो। खैर घर साफ रखें और कॉकरोच का दाग घर और किचन में लगने दें।

खबरें और भी हैं…

#Older #dinosaurs #worshiped #Badri #typhoid #milk #energy #cow #buffalo #पलन #म #मल #ककरच #डयनसर #स #भ #परन #बदर #म #पजत #टइफइड #क #बनत #वजह #इसक #दध #गयभस #स #जयद #एनरज #दत