Movie Producer Jaffer Sadiq Drugs Smuggling Case Update | NCB DMK | 2000 करोड़ की ड्रग्स की स्मगलिंग करने वाला प्रोड्यूसर गिरफ्तार: NCB चार महीने से ढूंढ रही थी, तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी DMK का कार्यकर्ता था

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
फिल्म प्रोड्यूसर जफर सादिक कभी DMK के लिए काम करता था। वह श्रीलंका में ड्रग्स भेजने की तैयारी कर रहा था। - Dainik Bhaskar

फिल्म प्रोड्यूसर जफर सादिक कभी DMK के लिए काम करता था। वह श्रीलंका में ड्रग्स भेजने की तैयारी कर रहा था।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर जफर सादिक को शनिवार (9 मार्च) को गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर विदेश में 2000 करोड़ रुपए की ड्रग्स की स्मगलिंग करने का आरोप है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) 4 महीने से जफर की तलाश कर रहा था। जफर तमिलनाडु के सत्ताधारी दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) का पूर्व कार्यकर्ता था।

मदुरै में दो रेल यात्रियों और चेन्नई के एक डंप यार्ड से 180 करोड़ रुपए की मेथामफेटामाइन जब्त करने के एक हफ्ते बाद अधिकारियों ने जफर की गिरफ्तारी की। बताया जा रहा है कि जफर श्रीलंका में इस ड्रग्स की तस्करी करने की तैयारी कर रहा था।

जफर ने अब तक कुल 3 फिल्में बनाई हैं। उसकी चौथी फिल्म इसी महीने रिलीज होनी है।

जफर ने अब तक कुल 3 फिल्में बनाई हैं। उसकी चौथी फिल्म इसी महीने रिलीज होनी है।

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड ड्रग्स ट्रैफिकिंग नेटवर्क का सरगना है जफर
NCB के मुताबिक जफर सादिक इंडिया-ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड ड्रग्स ट्रैफिकिंग नेटवर्क का सरगना है। उसने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को 2000 करोड़ रुपए की ड्रग्स स्मगल की है। NCB के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार जफर ने विदेश में कुल 45 बार में 3,500 किलो स्यूडोफेड्रिन ड्रग बेची। स्यूडोफेड्रिन एक sympathomimetic ड्रग है। इसका उपयोग साइनस डिकॉन्गेस्टेंट/उत्तेजक के रूप में किया जाता है।

तमिलनाडु के चीफ मिनिस्टर एम के स्टालिन के साथ फिल्म प्रोड्यूसर जफर सादिक (बाएं)। जफर सादिक डीएमके कार्यकर्ता था।

तमिलनाडु के चीफ मिनिस्टर एम के स्टालिन के साथ फिल्म प्रोड्यूसर जफर सादिक (बाएं)। जफर सादिक डीएमके कार्यकर्ता था।

तमिलनाडु के भाजपा प्रमुख बोले- हमारा राज्य देश का ड्रग कैपिटल
तमिलनाडु के भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने कहा- तमिलनाडु देश का ड्रग कैपिटल बन चुका है। इंटरनेशनल ड्रग माफिया और DMK कार्यकर्ता जफर सादिक भगोड़ा है। एनसीबी, DMK पदाधिकारियों के घरों पर छापेमारी कर रही है। अन्नामलाई ने एक अन्य पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘पहले तमिलनाडु के रास्ते से होकर गुजरात के तट पर पहुंचा 1,200 करोड़ रुपए का मेथामफेटामाइन पकड़ा गया था। मदुरै में राजस्व खुफिया निदेशालय ने 30 किलो मेथामफेटामाइन पकड़ा।’

बीजेपी के स्टेट चीफ के अन्नामलाई ने तमिलनाडु CM को टैग करते हुए कई ट्वीट किए।

बीजेपी के स्टेट चीफ के अन्नामलाई ने तमिलनाडु CM को टैग करते हुए कई ट्वीट किए।

जफर के इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट से जुड़े तीन अन्य लोगों को हाल ही में NCB ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था। अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) भी इस जांच में भारतीय एजेंसी का सहयोग कर रही है।

अपने बैनर तले बन रही चौथी फिल्म 'VR07' की टीम के साथ सादिक। (दाएं से पहला)

अपने बैनर तले बन रही चौथी फिल्म ‘VR07’ की टीम के साथ सादिक। (दाएं से पहला)

इसी महीने रिलीज हाेनी है चौथी फिल्म
जफर सादिक ने अब तक अपने बैनर JSM पिक्चर्स के तहत तीन फिल्में ‘इराइवन मिगा पेरियावन’, ‘मायावलाई’ और ‘मंगई’ बनाई हैं। उसकी चौथी फिल्म ‘VR07’ इसी महीने रिलीज होनी है। इस फिल्म में वसंत रवि और मेहरीन पीरजादा लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इसे सबरीश नंदा ने डायरेक्ट किया है।

खबरें और भी हैं…

#Movie #Producer #Jaffer #Sadiq #Drugs #Smuggling #Case #Update #NCB #DMK #करड़ #क #डरगस #क #समगलग #करन #वल #परडयसर #गरफतर #NCB #चर #महन #स #ढढ #रह #थ #तमलनड #क #सततधर #परट #DMK #क #करयकरत #थ