Many times sweeter than sugar, eating it daily will cause heart disease and increase obesity; eat natural sugar | नकली चीनी भी खतरनाक: चीनी से कई गुना मीठा, रोज खाने से दिल होगा बीमार, मोटाप बढ़ेगा; नेचुरल शुगर खाएं

  • Hindi News
  • Women
  • Many Times Sweeter Than Sugar, Eating It Daily Will Cause Heart Disease And Increase Obesity; Eat Natural Sugar

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शुगर सब्स्टिट्यूटस को इन दिनों हेल्दी माना जा रहा है। चीनी की जगह कृत्रिम मीठा या नॉन न्यूट्रिटिव स्वीटनर्स भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

यह चीनी के ऐसे विकल्प हैं जिनमें कैलोरी नहीं होती और ब्लड शुगर को बिना बढ़ाए चाय कॉपी को मीठा बनाते हैं। लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये विकल्प अक्सर चीनी की तुलना में कई गुना अधिक मीठे होते हैं।

आमतौर पर लोग अपनी कैलोरी को कम करने, ब्लड शुगर के लेवल को कम करने या वजन कंट्रोल करने के लिए इसे खाते हैं।

टेकअवे की दो खबरें और पढ़ें-

बिना चीरा माइक्रोबोट्स करेंगे सर्जरी:टैबलेट के जरिए खून की नलियों में उतरेंगे, ट्यूमर तक ले जाएंगे किमोथेरेपी की दवा, साइड इफेक्ट नहीं

मानव शरीर में सेल्स, टिश्यूज, खून की नलियां, धमनियों का ऐसा जाल है कि बीमारी को जड़ से खत्म करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है।लेकिन कल्पना करें कि छोटे रोबोट की सेना शरीर में प्रवेश कर उन जगहों पर जाए जहां टिश्यूज डैमेज हैं तो क्या कहेंगे। जहां ट्यूमर हो वहां भी दवाइयां पहुंचा दे तो क्या कहेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

प्याज के गोदाम में लगेंगे AI सेंसर:बोरे में 1 भी प्याज सड़ा मिला तो किसान को अलर्ट मिलेगा, खाद-पानी के छिड़काव पर कंट्रोल

भारत में देखरेख की कमी, खराब इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से हर साल 16% फल और सब्जियां खराब हो जाती हैं। वहीं 10% तिलहन, दलहन और दूसरे अनाज भी बर्बाद हो जाते हैं।बड़ा हिस्सा खुले में स्टोर किया जाता है जिसकी वजह से भी अनाज की बर्बादी होती है। फल और सब्जियां कोल्ड स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन की सही व्यवस्था न होने से खराब होती हैं।फल, सब्जी, अनाज के बेहतर रखरखाव के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)का इस्तेमाल करने की योजना सरकार बना रही है। शुरुआत प्याज की फसलों से होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ग्राफिक्सः सत्यम परिडा

खबरें और भी हैं…

#times #sweeter #sugar #eating #daily #heart #disease #increase #obesity #eat #natural #sugar #नकल #चन #भ #खतरनक #चन #स #कई #गन #मठ #रज #खन #स #दल #हग #बमर #मटप #बढग #नचरल #शगर #खए