9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आरती सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इसी बीच यह खबर सामने आई है कि कृष्णा अभिषेक इस शादी का कार्ड सबसे पहले मामा गोविंदा को देंगे। उनके इस बयान ये लोग यह कयास लगा रहे हैं कि कृष्णा मामा के साथ सभी गिले-शिकवे दूर करना चाहते हैं।
कृष्णा बोले- हमारे बीच अनबन है, लेकिन पहला कार्ड उन्हीं को जाएगा
डीएनए इंडिया को दिए इंटरव्यू में जब कृष्णा से पूछा गया कि क्या वो आरती की शादी में गोविंदा को इनवाइट करेंगे, तो उन्होंने कहा- अरे, सबसे पहले इनविटेशन उन्हीं को जाएगा। वो मेरे मामा हैं। हमारे बीच कुछ कड़वाहट है, लेकिन वो अलग मुद्दा है। मगर, शादी का पहला कार्ड उन्हीं को जाएगा। वो जरूर इस शादी में शामिल भी होंगे।
पिछले साल साथ का डांस वीडियो शेयर किया था
गोविंदा के साथ रिश्ते को सुधारने की पहल कृष्णा ने पिछले साल ही कर दी थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो गोविंदा के साथ डांस करते दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था- इससे बेहतर वीडियो नहीं हो सकता है। स्टेज पर आग लगा दी। मामा हमेशा से प्रेरणा रहे हैं। रियल लाइफ बड़े मियां छोटे मियां।
2016 में पहली बार दोनों में हुई थी अनबन
दोनों के बीच पिछले कई सालों से मनमुटाव चल रहा था। कई बार दोनों ने सुलह भी किया है। कृष्णा और गोविंदा के बीच तनाव कृष्णा के ही एक बयान से शुरू हुआ था। 2016 में उन्होंने एर रियलिटी शो के एक एपिसोड में कहा था कि मैंने गोविंदा को अपना मामा बना कर रखा है। उनकी ये बात गोविंदा को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। इस पर गोविंदा ने कहा कि पैसों के लिए टेलीविजन पर किसी की बेइज्जती नहीं करनी चाहिए।
गोविंदा के इस बयान पर कृष्णा ने कहा था कि ये बातें उन्होंने बुरी भावना के साथ नहीं कही थीं।
गोविंदा का कपिल के साथ शूट करना कृष्णा को नहीं आया था रास
इसी साल गोविंदा अपनी अपकमिंग फिल्म जग्गा जासूस को प्रमोट करने पत्नी सुनीता और बेटी टीना के साथ कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। वहीं इस वक्त कृष्णा कलर्स के दूसरे शो कॉमेडी नाइट लव की मेजबानी कर रहे थे। गोविंदा का कपिल के शो में जाना उन्हें बिल्कुल रास नहीं आया था।
इस पर उनका कहना था- मैंने चार दिन पहले मामा को मैसेज किया था। डेट की दिक्कत आ रही थी। मगर मुझे ये जानकर झटका लगा वो कपिल के साथ शूटिंग कर रहे थे। मैं हैरान था क्योंकि मुझे उम्मीद थी कि वो मेरा सपोर्ट जरुर करेंगे।
कश्मीरा शाह के ट्वीट से और बढ़ी दूरी
दोनों के बीच चीजें और खराब हो गई थीं, जब 2018 में कृष्णा की वाइफ कश्मीरा शाह ने ट्वीट किया था कि कुछ लोग पैसों के लिए नाचते हैं। इस ट्वीट पर सुनीता आहूजा ने कहा था कि ये ट्वीट गोविंदा के खिलाफ किया गया है। इसके बाद गोविंदा और सुनीता ने कृष्णा और कश्मीरा से सभी संबंध खत्म कर लिए। 2019 में भी जब गोविंदा, सुनीता और उनकी बेटी टीना कपिल शर्मा के शो पर आए थे, तब भी कृष्णा शो में नहीं आए थे, क्योंकि सुनीता उनके साथ स्टेज शेयर नहीं करनी चाहती थीं।
इसके बाद से ही दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ कई बयान दिए। हालांकि कई बार दोनों ने आपसी सुलह के लिए कदम आगे भी बढ़ाया है।
#Krishna #initiative #improve #relations #Govinda #गवद #क #सथ #रशत #सधरन #क #कषण #न #क #पहल #बल #भल #हमर #बच #अनबन #ह #लकन #बहन #क #शद #म #सबस #पहल #करड #मम #क #जएग