16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कार्तिक आर्यन ने अपने कार कलेक्शन में एक नई कार शामिल कर ली है। बीते गुरुवार उन्होंने रेंज रोवर SUV खरीदी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार की कीमत 6 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
नई कार खरीदने की जानकारी कार्तिक ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो पेट डॉग कटोरी के साथ कार की डिग्गी में लेटे हुए नजर आए। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- हमारी रेंज थोड़ी सी बढ़ गई।
कार्तिक के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट कर बधाई दी है। सोनू के टीटू की स्वीटी में कार्तिक के को-स्टार सनी सिंह ने लिखा- चल सागर चाइनीज फिर। बता दें, यह कार्तिक का फेवरेट स्ट्रीट फूड प्लेस है। कबीर खान जो कार्तिक के साथ चंदू चैंपियन में काम कर रहे हैं, उन्होंने लिखा- ग्रेट च्वाइस चंदू।
पहली कार थी थर्ड हैंड
कार्तिक की पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था, इसके बावजूद भी उनके पास रेड कार्पेट इवेंट में जाने के लिए खुद की कार नहीं थीं। जी हां, कार्तिक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहली 2 फिल्म के बाद उन्होंने एक कार खरीदी थी, वो भी थर्ड हैंड, जिसकी कीमत 60 हजार रुपए थी। उस कार के डोर में प्रॉब्लम भी थी, इसके बावजूद उन्होंने ये कार ली क्योंकि रेड कार्पेट इवेंट में कार्तिक को ऑटो में, बाइक पर या लोगों से लिफ्ट लेकर जाना पड़ता था।
जहां एक समय लोगों से लिफ्ट मांग कर या थर्ड हैंड कार से कार्तिक आर्यन को किसी भी इवेंट में जाना पड़ता था, वहीं अब उनके पास कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है।
कार्तिक की आखिरी फिल्म सत्यप्रेम की कथा रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने कियारा आडवाणी के साथ स्क्रीन शेयर किया था। वहीं, उन्होंने फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में कैमियो किया था। आने वाले दिनों में वो कबीर खान की स्पोर्ट फिल्म चंदू चैंपियन में देखे जाएंगे।
वहीं, इन दिनों कार्तिक फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर चर्चा में बन हुए हैं। कार्तिक ने इस फिल्म की शूटिंग की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं। इस फिल्म में वो पहली बार तृप्ती डिमरी के साथ दिखाई देंगे। कुछ समय पहले यह खबर भी सामने आई थी कि कार्तिक फिल्म आशिकी 3 में दिखाई देंगे, लेकिन यह फिल्म बनने से पहले ही ठंडे बस्ते में जा गिरी।
#Kartik #Aaryan #Range #Rover #Car #Price #Details #Bollywood #News #करतक #आरयन #न #खरद #नई #कर #कमत #करड #रपए #सशल #मडय #पर #पसट #शयर #कर #लख #हमर #रज #थड #स #बढ #गई