17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कंगना रनोट को हाल ही में ‘रजाकर’ फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में देखा गया। यहां उनसे पूछा गया कि क्या कंगना की देश की प्रधानमंत्री बनने की कोई योजना है। इस सवाल पर कंगना ने मजाकिया अंदाज में कहा- मैंने अभी-अभी इमरजेंसी नाम की एक फिल्म की है। उस फिल्म को देखने के बाद, कोई भी मुझे प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहेगा।
इमरजेंसी फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी।
कंगना रनोट ने लोगों की राय को अहमियत दी
फरवरी 2023 में, कंगना रनोट ने कहा था कि वो एक राजनीतिक नहीं बल्कि राजनीतिक विचारधारा वाली व्यक्ति हैं। सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर उन्होंने कहा था- मैं एक संवेदनशील और समझदार व्यक्ति हूं, कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं।
इसी साल बाद में कंगना ने कहा था कि लोगों को फैसला लेना चाहिए कि क्या उन्हें राजनीति में प्रवेश करना चाहिए या नहीं। इस बात पर जोर देते हुए कंगना ने कहा- यदि आप कहते हैं, मैं एक पॉलिटिशियन बनना चाहती हूं, तो ये सही नहीं है। आपको इसे स्वयं कहने वाला नहीं होना चाहिए; जनता को ऐसा कहना चाहिए।
कंगना ने पॉलिटिक्स में शामिल होने का इशारा दिया
हालांकि अक्टूबर 2022 में कंगना ने सीधे तौर पर राजनीति में शामिल होने का इशारा दिया था। पंचायत आज तक में एक सेशन के दौरान उन्होंने कहा था- जिस तरह के हालात होंगे, सरकार चाहेगी मेरी भागीदारी हो। यह बहुत अच्छा होगा अगर हिमाचल प्रदेश में लोग मुझे सेवा करने का मौका देंगे। निश्चित रूप से मेरे लिए यह सौभाग्य की बात होगी।
कंगना रनोट गुरु जी श्री कैलाशानंद जी के साथ।
कंगना ने चुनाव में लड़ने की इच्छा जताई
पिछले साल नवंबर में, कंगना ने आगामी लोकसभा चुनाव में लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। जब रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि क्या वह अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, तो कंगना ने कहा था- श्री कृष्ण की कृपा रहेगी तो लड़ूंगी।
कंगना रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दौरान।
कंगना फिलहाल इमरजेंसी फिल्म की रिलीज की तैयारी कर रही हैं
इमरजेंसी फिल्म पहले 24 नवंबर, 2023 को रिलीज होने वाली थी। मगर अब 14 जून, 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। कंगना रनोट इस फिल्म की डायरेक्टर हैं। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, अशोक छाबड़ा, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन जैसे कलाकार भी हैं। इसमें कंगना, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी।
शनिवार को ‘रजाकर’ फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया। इस इवेंट के लिए भारतीय जनता पार्टी के मेंबर गुडूर नारायण रेड्डी ने कंगना रनोट को भी इनवाइट किया। इनविटेशन के लिए उन्होंने मुंबई में कंगना से मुलाकात की थी। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान कंगना रनोट ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाते नजर आईं। उन्होंने भारत के महान फ्रीडम फाइटर और डेप्यूटी प्राइम मिनिस्टर सरदार वल्लभ भाई पटेल की तुलना भगवान शिव से की। कंगना ने ‘टुकड़े गैंग’ के बारे में भी बात की।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
‘रजाकर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पहुंचीं कंगना:एक्ट्रेस ने जय श्रीराम के नारे लगाए, सरदार वल्लभ भाई पटेल की तुलना भगवान शिव से की
#Kangana #broke #silence #question #बनन #क #सवल #पर #कगन #न #तड़ #चपप #बल #मर #फलम #इमरजस #दखन #क #बद #आप #मझ #क #रप #म #नह #दखन #चहग