Jaya Bachchan told the reason for the anxiety of youth | जया बच्चन ने बताया युवाओं की एंग्जाइटी का कारण: सोशल मीडिया को वजह बताया, बोलीं- पुरानी पीढ़ी के लोग कम तनावग्रस्त

19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जया बच्चन इंटरनेट और सोशल मीडिया को ज्यादा पसंद नहीं करती हैं। उन्होंने अपनी पोती नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या के नए एपिसोड में ऑनलाइन कल्चर के बारे में अपनी बात रखी। एपिसोड में उन्होंने इंटरनेट के फायदे और नुकसान पर चर्चा की। जया ने कहा कि युवाओ में एंग्जाइटी का सबसे बड़ा कारण ये है कि उन्हें ऑनलाइन बहुत ज्यादा जानकारी मिल जाती है।

उनका मानना है कि लोग पहले ही हमारे बारे में इतना कुछ जानते हैं। हमें इंस्टाग्राम पर बताने की क्या जरुरत है।

जया ने कहा कि आजकल युवाओं पर कॉल उठाने और जल्दी रिप्लाई करने का बहुत प्रेशर होता है। उन्होंने नव्या से कहा कि आज की जेनरेशन में आप लोग सबकुछ ऑनलाइन सीखते हैं।

आप इंटरनेट और अपने फोन पर जो देखते हैं वहीं सच मानते हैं। आप अच्छे लग रहे हैं या नहीं ये आप सोशल मीडिया पर लोगों से जानना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी चीजें ही एंग्जाइटी का कारण बनती हैं।

पुरानी पीढ़ी के लोग कम तनावग्रस्त हैं- जया बच्चन

आगे नव्या ने अपनी नानी से सवाल किया कि क्या पुरानी पीढ़ी को एंग्जाइटी नहीं होती है, तो इस पर जया ने तुरंत कहा बिल्कुल, पुरानी पीढ़ी के लोग कम तनावग्रस्त हैं। हालांकि नव्या ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वह तनाव महसूस नहीं करती हैं और वह इसे अच्छे संभाल भी लेती हैं। इसपर जया ने कहा- आपको नहीं लगता कि आप तनावग्रस्त हैं लेकिन कहीं न कहीं आप हैं।

जया ने आगे कहा- जब हम बच्चे थे तो हमने एंग्जाइटी के बारे में नहीं सुना था। बचपन की तो बात ही छोड़िए, हमने इसे अपने जीवन में भी कभी नहीं सुना। ये कहां से आता है? ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपको लगातार जानकारी दी जा रही है। यह लड़की कैसी दिखती है, कहां से आती है। वो अपना मेकअप कैसे कर रही है? इससे आपके दिमाग पर तनाव पैदा होता है।

जया क्यों रहती हैं सोशल मीडिया से दूर
इसी प्रोमो में जया बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपने जीवन को साझा करने के बारे में बात की। उन्होंने इशारों इशारों में बता दिया कि आखिर वह सोशल मीडिया से दूर क्यों हैं। एक्ट्रेस ने कहा- दुनिया हमारे बारे में बहुत कुछ जानती है। तो मुझे इंस्टाग्राम पर शेयर करने की जरूरत नहीं है।

#Jaya #Bachchan #told #reason #anxiety #youth #जय #बचचन #न #बतय #यवओ #क #एगजइट #क #करण #सशल #मडय #क #वजह #बतय #बल #परन #पढ #क #लग #कम #तनवगरसत