19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बीती शाम ईशा अंबानी और बुल्गारी ने ‘ए रोमन होली’ बैश थीम रखी। ये पार्टी अंबानी के घर एंटीलिया में हुई। इस मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को स्पॉट किया गया, जहां ईशा अंबानी कलरफुल गाउन में नजर आईं।
होली बैश में बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए
शिल्पा शेट्टी इस होली पार्टी में ग्रीन को-ऑर्ड सेट और ऊपर से एक फ्लोरल प्रिंटेड लॉंग ओवरकोट पहने दिखीं। प्रियंका चोपड़ा पीच स्लिट साड़ी में नजर आईं। आयुष्मान खुराना, अदिति राव हैदरी, शरवरी वाघ और ओरी भी दिखे। बता दें, अदिति राव हैदरी जल्द ही संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आएंगी। इस सीरीज से फिल्ममेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू कर रहे हैं। माधुरी दीक्षित पति नेने के साथ आईं। अथिया शेट्टी भी शिमर आउटफिट पहने स्पॉट हुईं।
फोटोज देखें..
ईशा अंबानी बुल्गारी के CEO के साथ।
ईशा अंबानी, राधिका मर्चेंट, और श्लोक मेहता एक-साथ पोज देते हुए।
प्रियंका चोपड़ा पीच स्लिट साड़ी में आईं।
अदिति राव हैदरी एथनिक लुक में पहुंचीं।
अथिया शेट्टी शिमर आउटफिट में पोज देती दिखीं।
ओरी भी इस होली बैश में शामिल हुए।
शिल्पा शेट्टी हाल ही में ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आई थीं।
माधुरी दीक्षित पति नेने के साथ पहुंचीं। माधुरी इन दिनों ‘डांस दीवाने’ शो में बतौर जज नजर आती हैं।
आयुष्मान खुराना भी होली बैश में दिखे। एक्टर जल्द ही ‘बधाई हो 2’ में नजर आएंगे।
शरवरी वाघ क्रॉप टॉप और प्लाजो में दिखीं।
#Isha #Bulgaris #Roman #Holi #Bash #Theme #ईश #बलगर #क #रमन #हल #बश #थम #शलप #शटट #गलमरस #लक #म #दख #परयक #चपड़ #आयषमन #खरन #अथय #शटट #भ #आए #नजर