41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं। वहीं मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के आउटफिट की खूब चर्चा हो रही है। आपको बता दें, ईशा को ब्यूटी विद ब्रेन कहा जाता है। प्री-वेडिंग सेरेमनी के दौरान उनका ग्लैमरस लुक देखने को मिला।
प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दूसरे दिन ईशा अंबानी का लुक।
आप फंक्शन में ग्लैमरस दिखने के लिए ईशा अंबानी का ये आउटफिट ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने इस क्लासी लुकिंग ब्लैक एम्बेलिश्ड पीस को फ्रेंच लग्जरी ब्रांड शनैल से लिया था।
ईशा ने आउटफिट के साथ डायमंड ज्वेलरी पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया।
साल 2018 में दिवंगत कार्ल लेगरफेल्ड के समर-स्प्रिंग कलेक्शन में इस आउटफिट को रैंप पर उतारा गया था। इतने साल पुरानी ड्रेस को ईशा के लिए रेडी किया गया। इसके फॉल से लेकर फिट और डिजाइन इस तरह से फाइनलाइज किया गया, कि वो ईशा को फ्लॉलेस लुक दे।
इस तस्वीर में आप खुद अंबानी की बेटी को अपने जुड़वा बच्चों को गोदी में पकड़कर प्यार से निहारते और फिर उनके साथ खेलते देख सकते हैं।
ईशा अंबानी का ये लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
लुई वीटॉन के कस्टम शीयर गाउन में ईशा बेहद ग्लैमरस दिख रही थीं। इस लुक को ईशा ने मिनिमल ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया था। उन्होंने येलो डायमंड से सजा स्टेटमेंट चोकर नेकलेस और ईयररिंग्स वेअर किया था, साथ ही खूबसूरत ब्रेसलेट भी पहना था। ईशा अंबानी की स्टाइलिस्ट का नाम अनीता श्रॉफ अदजानिया है।
#Isha #Ambani #wore #outfit #French #luxury #brand #Chanel #ईश #अबन #न #पहन #फरच #लगजर #बरड #क #आउटफट #शयर #गउन #पहन #खबसरत #दख #सशल #मडय #पर #वयरल #हई #तसवर