‘I have not come to prove anything to anyone’ | ‘मैं किसी को कुछ प्रूव करने नहीं आया हूं’: अपारशक्ति खुराना बोले- इस इंडस्ट्री में कभी अपनी आइडेंटिटी साबित करने की कोशिश नहीं की

11 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

अपारशक्ति खुराना जल्द ही ‘स्त्री 2’ में नजर आने वाले हैं। एक्टर जी सिने अवार्ड्स शो को भाई आयुष्मान खुराना के साथ होस्ट करते भी दिखाई देंगे। अपारशक्ति ने एम टीवी के शो रोडीज से अपने सफर की शुरुआत की। अपारशक्ति ना सिर्फ एक्टर बल्कि सिंगर, कॉमेडियन, शो होस्ट और रेडियो जॉकी भी रह चुके हैं। उन्होंने हाल ही में दैनिक भास्कर के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की। पेश हैं इंटरव्यू के कुछ प्रमुख अंश:

इस बार जी सिने अवार्ड्स में क्या कुछ खास होगा
अपारशक्ति से पूछा गया कि इस बार जी सिने अवार्ड्स में बड़े बड़े स्टार्स परफॉर्म कर रहे हैं- शाहरुख खान, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और आयुष्मान खुराना। ऐसे में इस बार अवार्ड्स शो में क्या कुछ खास होने वाला है? इस बात पर अपारशक्ति का कहना था- जी सिने अवार्ड्स के साथ मेरा पुराना रिश्ता है। मैं और भाई आयुष्मान खुराना पहले भी होस्ट कर चुके हूं। ऐसे में एक बार फिर भाई के साथ होस्ट करना बहुत अच्छा लग रहा है।

इस बार बहुत सारे सेलिब्रिटीज परफॉर्म करेंगे और बहुत मजा आएगा। डांस परफॉरमेंस भी कमाल की होने वाली हैं। देश के सबसे बड़े स्टार शाहरुख खान भी इस बार शो में परफॉर्म करेंगे।

अपारशक्ति खुराना का सपना पूरा हुआ
अपारशक्ति खुराना ना सिर्फ होस्टिंग बल्कि एक्टिंग में भी छाए हुए हैं। ऐसे में एक्टर से उनके पिछले साल के एक्सपीरियंस के बारे में पूछा गया। अपारशक्ति ने जवाब में कहा- एक आर्टिस्ट हर तरह के रोल करने के लिए मुंबई आता है। अलग-अलग किस्म के किरदार निभाने का मेरा सपना पिछले साल पूरा हुआ है। मैं खुद को बहुत खुशनसीब समझता हूं। बहुत अच्छा लगता है जब ऑडियंस से प्यार मिलता है।

मैं किसी को कुछ प्रूव करने नहीं आया हूं- अपारशक्ति
अपारशक्ति खुराना की पर्सनैलिटी काफी पॉजिटिव और खुशमिजाज है। लेकिन अब हाल ही में एक्टर ने निगेटिव और सीरियस रोल भी निभाए हैं। अपारशक्ति ने साल 2022 में आई फिल्म ‘धोखा’ में निगेटिव रोल निभाया था। उन्होंने ‘जुबली’ सीरीज में निभाए गए ‘बिनोद’ किरदार के लिए भी काफी तारीफें बटोरी थीं। ऐसे में उनसे पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि मेकर्स अब आपके टैलेंट को ज्यादा बेहतर तरीके से समझने लगे हैं? इस पर अपारशक्ति कहते हैं- मैं ऐसे नहीं सोचता हूं कि मेकर्स को मेरा काम अब दिखना या समझ आना शुरू हो रहा है। मैं बस अपना काम करने यहां आया हूं और वहीं करने में मुझे बहुत खुशी मिलती है।

मैं ये जॉब किसी को पॉइंट प्रूव करने के लिए नहीं कर रहा हूं। मैं इस शहर में किसी को कोई पॉइंट प्रूव करने नहीं आया हूं। एक कलाकार के तौर पर मैं अपनी कला से संतुष्ट हो जाता हूं। जो लोग मेरी कला को, मेरी संतुष्टि को समझ जाते हैं- बहुत अच्छा लगता है। मुझे इस इंडस्ट्री में सबके प्रति लगाव है। मैं मानता हूं हर किसी की एक अलग जर्नी होती है। मुझे जितना प्यार मिल रहा है, मैं उससे काफी खुश हूं।

मैं फ्लो में काम करने में यकीन करता हूं- अपारशक्ति
अपारशक्ति खुराना ने ‘दंगल’, ‘स्त्री’, ‘पति, पत्नी और वो’, ‘जुबली’ जैसी फिल्मों में काम किया है। हर फिल्म में आप अपनी एक छाप छोड़ देते हैं। किस तरह से खुद को किरदारों के लिए ढालते हैं? इस पर अपारशक्ति ने कहा- मैं इस बारे में नहीं सोचता कि कोई भी रोल मुझे हटके कैसे करना है। मुझे ऐसा लगता है कि जब आप एक-एक चीज प्लान करके करते हैं तो वो जबरदस्ती पर्दे पर नजर आती है। मैं बस फ्लो के साथ काम करता हूं। इस तरह से मेरी एक्टिंग ईमानदारी के साथ नेचुरल अंदाज में ऑडियंस के सामने आती है।

मैं पूरी मासूमियत के साथ किरदार निभाता हूं- अपारशक्ति
अपारशक्ति खुराना को लोग अक्सर आयुष्मान खुराना के भाई के नाम से जानते थे। एक्टर से इस बारे में भी पूछा गया कि उन्हें ऐसा सुन कर कैसा लगता था। इस पर अपार ने कहा- सच कहूं तो मेरे दिमाग में कभी ऐसी बातें नहीं आईं। ना पहले कभी आई थीं, ना आज आई हैं और ना ही फ्यूचर में आएंगी। मुझे जैसे जो रोल मिलते हैं, मैं उन्हें दिल से करता हूं। अपनी तरफ से पूरी मासूमियत के साथ किरदार में ढलता हूं। ज्यादा सोचता नहीं हूं। मैंने कभी किसी को ये पॉइंट प्रूव करने की कोशिश नहीं की, कि मेरी खुद की एक आइडेंटिटी है। मैं एक आर्टिस्ट हूं, जिसको अपने काम में मजा आता है। इसलिए मैं बस वही कर रहा हूं।

अपारशक्ति के आने वाले प्रोजेक्ट्स
अपारशक्ति के आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा- मैंने जी स्टूडियोज के साथ ‘बर्लिन’ की शूटिंग खत्म की है। अतुल सभरवाल इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर हैं। इसके अलावा मैंने एक नॉन-फिक्शन शो भी किया है। इस शो के दौरान मैंने गांव वालों और पुजारियों से मिला। मैंने जंगलों में जाकर भी शूट किया है। ये शो भगवान श्रीराम की अयोध्या से लंका के सफर पर बेस्ड है। 14 साल के वनवास में भगवान श्रीराम जहां-जहां रुके थे, मैंने वहां जाकर सबसे बातें करने की कोशिश की। उन लेखकों से भी बात की जिनको भगवान श्रीराम की इस यात्रा के बारे में अच्छी जानकारी है।

अपारशक्ति खुराना की फिल्म ‘स्त्री 2’ जल्द ही रिलीज होगी। एक्टर ने कहा- इस बार फिल्म में डबल धमाल और डबल मस्ती देखने को मिलेगी। श्रद्धा कपूर स्टारर ये फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

अपारशक्ति खुराना खुद को बहुत लकी मानते हैं
होस्टिंग और एक्टिंग में आपको इतना प्यार मिला है। अपने आपको कितना खुशनसीब मानते हैं? इस पर अपारशक्ति कहते हैं- मैं रोज सुबह खुद को पिंच करता हूं, ये यकीन दिलाने के लिए कि जो हो रहा है वो सच है। बहुत कम दफा होता है कि लोग किसी को बतौर होस्ट और बतौर एक्टर प्यार दें। इसलिए खुद को बहुत लकी मानता हूं। आगे उन्होंने ये भी बताया कि इस बार जी सिने अवार्ड्स में कुछ अनोखा जरूर देखने को मिलेगा।

#prove #म #कस #क #कछ #परव #करन #नह #आय #ह #अपरशकत #खरन #बल #इस #इडसटर #म #कभ #अपन #आइडटट #सबत #करन #क #कशश #नह #क