Huma Qureshi gave statement regarding marriage | शादी को लेकर हुमा कुरैशी ने दिया बयान: कहा- आजकल कई लोग शादी करने के बाद भी दुखी रहते हैं, मुझे कोई जल्दबाजी नहीं

22 घंटे पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

इन दिनों हुमा कुरैशी अपने एक नहीं बल्कि दो प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस की पॉपुलर वेब सीरीज ‘महारानी 3’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। साथ ही वे कॉमेडी शो ‘मैडनेस मचाएंगे इंडिया को हंसाएंगे’ से टेलीविजन पर अपना कमबैक करेंगी।

हाल ही में दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान, हुमा कुरैशी ने अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर की हैं। बातों-ही-बातों में उन्होंने अपनी शादी को लेकर भी बयान दिया। अभिनेत्री की मानें तो वे शादी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती हैं। बातचीत के कुछ प्रमुख अंश:

कई लोग शादी करने के बाद भी बहुत दुखी रहते हैं

मैं अपनी प्रोफेशनल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ पर भी बहुत ज्यादा फोकस करती हूं। लेकिन शादी को लेकर मुझे या मेरे पेरेंट्स को कोई जल्दबाजी नहीं है। मेरे हिसाब से शादी सबसे जरुरी चीज नहीं है। जब होनी होगी तब हो जाएगी। मैं तब शादी करूंगी जब मुझे राइट पार्टनर मिल जाएगा। किसी एक्सटर्नल रीजन की वजह से शादी नहीं करूंगी।

मैं तो आजकल देख रही हूं कि कई लोग शादी करने के बाद भी बहुत दुखी रहते है। जब तक शादी वाली फीलिंग नहीं आती तब तक नहीं करूंगी। मैं दुःखी पार्टनर बनकर नहीं रहना चाहती।

टीवी बहुत डिमांडिंग प्रोफेशन है

मुझे कॉमेडी सिर्फ देखना ही नहीं, बल्कि स्क्रीन पर करना भी बहुत पसंद है। मैं, पर्सनली कॉमेडी फिल्म्स को खूब एन्जॉय करती हूं। शायद मेरे करियर में मुझे कॉमेडी करने का ज्यादा मौका ही नहीं मिला। इसलिए जब मेकर्स ने मुझे इस शो का कॉन्सेप्ट सुनाया तो, मैं काफी इम्प्रेस हो गई थी। यकीन मानिए, मैंने तुरंत इसके लिए हामी भर दी।

पिछले कुछ समय से मैं काफी व्यस्त हूं। एक साथ कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं। इसी बीच टीवी के लिए वक्त निकालना आसान नहीं है। टीवी बहुत डिमांडिंग प्रोफेशन है। लेकिन ये कॉन्सेप्ट बड़ा ही इम्प्रेसिव है। वहीं सच्चाई ये भी है कि पैसे अच्छे हैं। तो सोचा क्यों ना अपने शेड्यूल को मैनेज कर लें।

6 साल पहले सोनाली बेंद्रे को किया था रिप्लेस

6 साल पहले मैंने एक रियलिटी शो में बतौर जज काम किया था। उस वक्त भी मैं टीवी करने के लिए तैयार नहीं थी। दरअसल, उस वक्त एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को कैंसर डिटेक्ट हुआ था। उन्होंने अपने ट्रीटमेंट के लिए उस शो से ब्रेक लिया था। मैंने कुछ समय के लिए उन्हें रिप्लेस किया था। उसके बाद टीवी करने का कभी दिल नहीं किया। इस बीच कोई अच्छा अवसर भी नहीं मिला।

साथ ही, कॉमेडी करना आसान नहीं है। इस शो की पूरी टीम बहुत मेहनत कर रही है। हमारे पास टैलेंटेड पर्सनालिटी हैं। कोई यूट्यूब सेंसेशन तो कोई रीजनल सिनेमा का स्टार है। मैं रियल लाइफ में भी मैडनेस की मालकिन हूं। अब जब इतने सालों बाद लौट आई हूं तो मैडनेस जरूर मचाउंगी।

‘महारानी’ के बाद कई प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, राइटर को मुझ पर भरोसा होने लगा है

पिछले 12 सालों से काम कर रही हूं लेकिन सीरीज ‘महारानी’ मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट बनी। अब जाकर लगता है कि मुझे पीछे मुड़कर देखने की जरुरत नहीं। इस सीरीज के बाद कई प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, राइटर को मुझ पर भरोसा होने लगा हैं। मुझे बहुत अमेजिंग ऑफर्स मिल रहे हैं। मैं लगातार काम कर रही हूं।

अभी मेरी तीन चार प्रोजेक्ट एक साथ चल रहे हैं। एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो से भागती रहती हूं। पहले सिर्फ सुनने में आता था कि कोई एक्टर डबल शिफ्ट कर रहा है। अब समझ आ रहा है कि असल में डबल शिफ्ट क्या होती है। ये मेरे करियर का बेस्ट फेज है।

पहले दिल की बात कहने से डरती थी, अब नहीं …

महारानी’ में मेरा किरदार रानी बहुत सारी परेशानियों से जूझता है। उसे बहुत सारी बातें नहीं पता होती थीं। फिर भी वो सवाल हमेशा पूछती थी। जिस सरलता से रानी भारती कोई भी मुश्किल बात कह देती हैं, मैंने भी अब वह चीज सिख ली है। पहले मैं बहुत सोचती थी कि अपनी दिल की बात बोलूं या नहीं। बोल दिया तो सामने वाले को कैसा लगेगा? वो मेरे बारे में क्या सोचेगा?

मुझे इस बात का भी डर रहता था कि लोग मुझे कहीं गलत जज ना करें। लेकिन अब ऐसा बिलकुल नहीं हैं। मुझे लगता है कि अगर आपकी इंटेन्शन खराब नहीं है तो आपको आपकी बात रख देनी चाहिए।

महारानी सीजन 3 अंत नहीं

इस बार ऑडियंस को रानी भारती को नए अवतार में देखेंगे। जोकि पहले से और भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग होंगी। जिस बदले का वादा दिखाकर सीजन 2 खत्म हुआ था, कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी। हालांकि, सीजन 3 इस कहानी का अंत नहीं।

#Huma #Qureshi #gave #statement #marriage #शद #क #लकर #हम #करश #न #दय #बयन #कह #आजकल #कई #लग #शद #करन #क #बद #भ #दख #रहत #ह #मझ #कई #जलदबज #नह