Height of Indian women increased by 5 cm in 100 years | 100 साल में भारतीय महिलाओं की लंबाई 6 सेमी बढ़ी: पुरुष 3 सेमी ही बढ़े, दुनिया का हर चौथा नाटा बच्चा भारत का

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दुनिया में सबसे लंबे लोग कहां के होते हैं और कहां के लोग सबसे छोटे होते हैं? भारतीयों की औसत लंबाई कितनी है और पूरी दुनिया में हम एज के हिसाब से हाइट में कितने पायदान पर हैं? हाइट का बढ़ना डाइट से जुड़ा है या जेनेटिक है या पर्यावरण और परिवेश का असर हमारी ऊंचाई पर पड़ता है?

आज के ‘टेकअवे’ में इन सारे सवालों का जवाब जानेंगे।

पिछले सौ वर्षों में यूरोप के कई देशों में लोगों की औसत लंबाई में बढ़ोतरी हुई है। एशिया में भी कई मुल्क ऐसे हैं जहां के नागरिकों की औसत हाइट कम थी, लेकिन अब उनकी हाइट बेहतर है। दक्षिण एशिया में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता।

चीन के बारे में यह धारणा है कि वहां के लोग छोटे कद के होते हैं। लेकिन हकीकत में यह सही नहीं है। चीन के टीनएजर्स हाइट में भारतीय टीनएजरों से आगे निकल रहे हैं।

लंबाई नहीं बढ़ने या ग्रोथ रुक जाने का बड़ा कारण न्यूट्रिशन की कमी है। भारतीय बच्चों की डाइट में वैसे न्यूट्रिएंट्स नहीं हैं जो उनके शारीरिक विकास के लिए जरूरी है।

ग्रैफिक्स: सत्यम परिडा

टेकअवे की दो खबरें और पढ़ें-

बिना चीरा माइक्रोबोट्स करेंगे सर्जरी:टैबलेट के जरिए खून की नलियों में उतरेंगे, ट्यूमर तक ले जाएंगे किमोथेरेपी की दवा, साइड इफेक्ट नहीं

मानव शरीर में सेल्स, टिश्यूज, खून की नलियां, धमनियों का ऐसा जाल है कि बीमारी को जड़ से खत्म करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है।लेकिन कल्पना करें कि छोटे रोबोट की सेना शरीर में प्रवेश कर उन जगहों पर जाए जहां टिश्यूज डैमेज हैं तो क्या कहेंगे। जहां ट्यूमर हो वहां भी दवाइयां पहुंचा दे तो क्या कहेंगे।‘टेकअवे’ में आज माइक्रोबोट्स की दुनिया में झांकते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

प्याज के गोदाम में लगेंगे AI सेंसर:बोरे में 1 भी प्याज सड़ा मिला तो किसान को अलर्ट मिलेगा, खाद-पानी के छिड़काव पर कंट्रोल

भारत में देखरेख की कमी, खराब इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से हर साल 16% फल और सब्जियां खराब हो जाती हैं। वहीं 10% तिलहन, दलहन और दूसरे अनाज भी बर्बाद हो जाते हैं।बड़ा हिस्सा खुले में स्टोर किया जाता है जिसकी वजह से भी अनाज की बर्बादी होती है। फल और सब्जियां कोल्ड स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन की सही व्यवस्था न होने से खराब होती हैं।फल, सब्जी, अनाज के बेहतर रखरखाव के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)का इस्तेमाल करने की योजना सरकार बना रही है। शुरुआत प्याज की फसलों से होगी।आज का ‘टेकअवे’ AI बेस्ड वेयरहाउस पर।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

खबरें और भी हैं…

#Height #Indian #women #increased #years #सल #म #भरतय #महलओ #क #लबई #सम #बढ #परष #सम #ह #बढ़ #दनय #क #हर #चथ #नट #बचच #भरत #क