58 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अरबाज खान ने अपने भाई सलमान खान के बारे में बचपन के कुछ किस्से शेयर किए। उन्होंने बातों-बातों में बताया कि बचपन में सलमान खान के बारे में हर कोई चिंतित रहा करता था, खासतौर से पिता सलीम खान।
सलमान खान बचपन से ही शरारती थे
अरबाज खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि बचपन में सलमान खान अपने पिता लेखक सलीम खान से अक्सर उलझ जाया करते थे। सलमान खान टीनएज के समय बदमाश बन गए थे। उनके अंदर ‘कुछ भी असंभव नहीं’ वाली सोच थी। सलमान की यही सोच पिता सलीम खान के लिए चिंता का विषय बन गई थी।
अरबाज ने कहा- सलमान बड़ा था। वो बहुत शरारती भी था। पिताजी उस पर अक्सर चिल्लाते थे। सलमान पिताजी से हल्की-फुल्की मार भी खा लिया करता था। हालांकि मैं और सोहेल बच जाते थे, लेकिन सलमान थोड़ा बदमाश था।
अरबाज ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया
अरबाज खान ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा- पिताजी सलमान को सर्कस में शो दिखाने ले गए थे। जब सलमान वापस आ रहे थे, तब उनकी नजर एक बिल्डिंग पर पड़ी जहां बहुत सारी रॉड रखी हुई थीं। सलमान चुपचाप वहां गया और कुछ स्टंट करने की कोशिश करने लगा। इस दौरान वो गिर गया और उसका हाथ टूट गया था। वापस घर आने पर सलमान ने हमें अपना हाथ दिखाया और कहा- ये देखो मेरे साथ क्या हो गया। उसने सोचा कि उसे सहानुभूति मिलेगी, लेकिन उसको दो थप्पड़ मिले। पिताजी ने झापड़ मार कर कहा- ये सब करने की क्या जरूरत थी? क्या तुम पागल हो? इसे डॉक्टर के पास लेकर जाओ।
सलमान जो ठान लेते हैं, वो करते हैं
अरबाज ने कहा- सलमान बहुत ही फोकस्ड किस्म के इंसान हैं। वो एक बार जो ठान लेते हैं, उसे हासिल करके ही मानते हैं। चाहे फिर स्केटिंग सीखना हो, साइकिल चलाना हो, जिम्नास्टिक हो या क्रिकेट। सलमान हर क्षेत्र में महारत हासिल करने के लिए पूरी कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा- बड़े होते हुए हर कोई सलमान को लेकर चिंतित रहता था। लेकिन किस्मत देखिए, वह 24 या 25 साल की उम्र में स्टार बन गया था।
सलमान जल्द ही करण जौहर के साथ दिखेंगे
सलमान हाल ही में ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था। सलमान अब करण जौहर के साथ ‘द बुल’ में दिखाई देंगे। बता दें, 25 सालों बाद एक बार फिर करण जौहर और सलमान खान साथ काम करते दिखेंगे। इसके पहले इन दोनों ने’कुछ कुछ होता है’ में साथ काम किया था।
#worried #Salman #सलमन #क #बर #म #हर #कई #चतत #थ #अरबज #न #बचपन #क #कसस #शयर #कय #बल #सरकस #जस #सटट #करन #क #लए #पत #न #थपपड़ #मर #थ