42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने 88 साल की उम्र में अपना नाम बदल दिया है। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में दिए गए शुरुआती क्रेडिट से पता चला कि धर्मेंद्र ने अपने जन्म के समय दिए गए मिडिल नेम और सरनेम को अपने नाम के साथ जोड़ लिया है। फिल्म के क्रेडिट में उनका नाम धर्मेंद्र सिंह देओल लिखा गया है। बता दें, इडंस्ट्री में आने के लगभग 64 साल बाद उन्होंने नाम बदला है।
इससे पहले धर्मेंद्र अपने नाम के साथ कुछ भी नहीं लगाते थे। धर्मेंद्र के बचपन का नाम धर्मेंद्र केवल किशन देओल है। हालांकि, अब तब धर्मेंद्र ने इस बात की अनाउंसमेंट नहीं की है। फिलहाल हर जगह उनका नाम धर्मेंद्र ही लिखा हुआ है।
धर्मेंद्र का जन्म
धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 में हुआ था। उनके पिता का नाम केवल किशन सिंह देओल था और माता का नाम सतवंत कौर था। वो पंजाब के गांव साहनेवाल में हेडमास्टर थे।
आर्थिक तंगी से जूझे थे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र को उनकी पहली फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ के लिए सिर्फ 51 रुपए मिले थे। एक वक्त ऐसा भी था, जब धर्मेंद्र भरपेट खाना भी नहीं खा पाते थे। एक बार तो एक्टर शशि कपूर ने उन्हें अपने घर ले जाकर खाना खिलाया था। उस समय उनकी फीस काफी कम थी। रहने का कोई पक्का ठिकाना नहीं था तो वो अर्जुन हिंगोरानी के गैरेज में ही रहने लगे। इसके बाद उन्होंने कई सालों तक स्ट्रगल किया और फिर बॉलीवुड के सुपरस्टार बने। आज दिल्ली में धर्मेंद्र के नाम का एक रेस्त्रां है, जहां की सारी सजावट उनकी फिल्मों से इंस्पायर है।
धर्मेंद्र की पहली शादी के वक्त हेमा सिर्फ 6 साल की थीं…
जब धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से 1954 में शादी की थी तो हेमा उस वक्त महज 6 साल की थीं। बाद में हेमा से उन्होंने 1980 में शादी की। ये इनकी दूसरी शादी थी, हेमा से उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना हैं। वहीं प्रकाश कौर से उनके चार बच्चे, बेटे अजय सिंह (सनी देओल), विजय सिंह (बॉबी देओल) बेटियां विजेता और अजेता देओल हैं।
धर्मेंद्र रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे। इसके अलावा वो अगस्त्य नंदा के साथ फिल्म इक्कीस में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन करेंगे।। इसके अलावा वो फिल्म अपने 2 में भी काम करेंगे।
#Dharmendra #changed #age #क #उमर #म #धरमदर #न #बदल #नम #फलम #तर #बत #म #ऐस #उलझ #जय #क #करडट #म #लख #थ #धरमदर #सह #दओल