Deepika Singh returns to TV after 5 years | 5 साल बाद दीपिका सिंह की टीवी पर हुई वापसी: ब्रेक के दौरान अपनी क्लासिकल डांस की पढ़ाई पूरी की, कमबैक को लेकर उत्साहित

11 घंटे पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने हाल ही में सीरियल ‘मंगल लक्ष्मी’ से टेलीविजन पर अपना कमबैक किया। शो में दीपिका एक मजबूत लेकिन रिजर्व्ड होममेकर के किरदार में नजर आ रही हैं। अभिनेत्री की मानें तो ये किरदार उनके द्वारा निभाए गए अब तक के किरदारों से काफी अलग है।

ये किरदार मुझे एक बेहतर इंसान बनने में मदद कर रहा है

दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान, दीपिका कहती हैं, ‘मैं चैनल को धन्यवाद करना चाहूंगी कि उन्होंने मुझ पर इस शो के लिए विश्वास किया। मैंने अब तक जो भी काम किया, उससे ये बहुत ही अलग है। अब तक मैंने स्क्रीन पर एक स्ट्रॉन्ग वीमेन के रोल निभाए हैं। इस शो में भी मेरा किरदार अपने तरीके से स्ट्रॉन्ग है। वह अपनी फैमिली की बैकबोन है। लेकिन, वह कभी अपने किए काम के क्रेडिट की डिमांड नहीं करती।

मेरा ये किरदार पूरी तरह से सेल्फलेस है। वैसे, इस किरदार के लिए मैंने अपने ऊपर भी काम किया है। रियल लाइफ में मैं सेल्फलेस बनने की राह पर हूं। मुझे लगता है कि ये किरदार मुझे एक बेहतर इंसान बनने में मदद कर रहा है।’

एक्टर के अलावा मैं एक क्लासिकल डांसर भी हूं

5 साल बाद टीवी पर वापसी के सवाल पर, अभिनेत्री ने कहा कि इस दौरान वे अपने डांस के पैशन को एक्स्प्लोर कर रही थीं। उन्होंने कहा, ‘दरअसल, एक्टर के अलावा मैं एक क्लासिकल डांसर भी हूं। इस ब्रेक के दौरान, मैंने अपनी क्लासिकल डांस की पढ़ाई पूरी की। मैंने क्लासिकल डांस की विद्या ली। इसकी भी बोर्ड एग्जाम की तरह परीक्षा होती है।

एग्जामिनेशन सेंटर में बैठकर पेपर लिखना, प्रैक्टिकल एग्जाम देना, वाइवा अटेंड करना होता है। मैंने अपना वो कोर्स खत्म किया और फिर इस शो के लिए हामी भरी।’

मैंने टीवी के अलावा, फिल्म में भी काम किया

बता दें, साल 2022 में दीपिका ने फिल्म ‘टीटू अंबानी’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। दोनों प्लेटफार्म पर काम करने के अनुभव को साझा करते हुए, अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘हर प्लेटफार्म का काम करने का तरीका अलग हो सकता है। मैंने टीवी के अलावा, फिल्म में भी काम किया है। टीवी में आपको अपना हर सीन रिपीट करना पड़ता है।

एक शॉट के लिए अपनी लाइन रिपीट करनी होती है। जो पहले शॉट में नेचुरल शॉट लगता है वो धीरे-धीरे खत्म हो जाता है। एक अनुभवी एक्ट्रेस होने के नाते, मेरी कोशिश यही रहती है कि मैं अपना बेस्ट दूं।’

फिल्म के बाद, मैंने वेब सीरीज का इंतजार भी किया उन्होंने आगे कहा, ‘फिल्म में आपको कम दिन के लिए शूटिंग करनी होती है। लेकिन, उसकी तैयारी कई महीने पहले से शुरू हो जाती है। बैकएंड पर बहुत काम होता है। कई बार तो ६-७ महीने वर्कशॉप, रीडिंग में लग जाते हैं। फिल्म के बाद, मैंने वेब सीरीज का इंतजार भी किया।

फाइनली ‘मंगल लक्ष्मी’ जैसा शो आया। सोचा ये तो जरूर करना चाहिए क्योंकि ये बहुत सुंदर स्टोरी है। मेरी ऑडियंस मुझे इसमें बहुत पसंद करेगी।’

बता दें, दीपिका टीवी शो ‘दीया और बाती हम’ में आईपीएस अफसर संध्या के रोल से मशहूर हुई थीं। वो साल 2019 में सीरियल ‘कवच’ में नजर आई थीं।

#Deepika #Singh #returns #years #सल #बद #दपक #सह #क #टव #पर #हई #वपस #बरक #क #दरन #अपन #कलसकल #डस #क #पढ़ई #पर #क #कमबक #क #लकर #उतसहत