9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बीती रात अजय देवगन की फिल्म शैतान की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी जिसमें कई स्टार्स शामिल होने पहुंचे थे। आज यानी 8 मार्च को ‘शैतान’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के स्टारकास्ट अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका समेत बाकी स्टार्स भी शामिल हुए।
अजय देवगन अपने बेटे युग के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। शैतान की स्पेशल स्क्रीनिंग की फोटोज और वीडियो सामने आई हैं। एक वीडियो में एक्ट्रेस गौहर खान पैपराजी पर गुस्सा करते हुए नजर आ रही हैं। वो पैपराजी को उनके बिहेवियर के लिए डांट रही हैं।
रेड आउटफिट में नजर आईं गौहर खान।
गौहर रेड कलर की फ्लेयर वाली ड्रेस पहनकर स्क्रीनिंग में पहुंची थीं। उन्होंने अपने लुक को ओपन हेयर और नेकपीस से कंप्लीट किया था। जब गौहर कैमरा के लिए पोज दे रही थीं तो पैपराजी उनके लुक के लिए चिल्लाने लगे। जो उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। पैपराजी से उन्होंने कहा- आपको सीखना चाहिए कि बात कैसे करते हैं।
साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका।
शैतान में अजय देवगन के साथ आर माधवन और ज्योतिका लीड रोल में हैं। फिल्म में माधवन ने विलेन का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी ब्लैक मैजिक से जुड़ी हुई है। इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है।
‘शो टाइम’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे इमरान हाशमी।
शो टाइम की स्क्रीनिंग
कल यानी 7 मार्च की रात फिल्म ‘शो टाइम’ की भी स्क्रीनिंग रखी गई। फिल्म के स्टारकास्ट इमरान हाशमी, राजीव खंडेलवाल, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, श्रिया सरन समेत कई सेलेब्स शामिल हुए। फिल्म आज यानी 8 मार्च को रिलीज हो गई है।
महिमा मकवाना स्क्रीनिंग में पहुंचीं।
श्रिया सरन भी व्हाइट मिडी पहने दिखीं।
साड़ी लुक में खूबसूरत दिखीं तमन्ना भाटिया।
आलिया भट्ट मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं।
#Celebs #arrived #screening #Shaitan #Showtime #शतन #और #श #टइम #क #सकरनग #म #पहच #सलबस #गहर #खन #न #पपरज #क #लगई #फटकर #बल #आपक #सखन #चहए #क #बत #कस #करत #ह