Beware of fraud in the name of KYC, do not share any documents, complain immediately in case of fraud. | रिजर्व बैंक की चेतावनी: केवाईसी के नाम पर फर्जीवाड़े से सावधान, किसी से भी डॉक्यूमेंट्स साझा न करें, धोखाधड़ी होने पर तुरंत शिकायत करें

  • Hindi News
  • Women
  • Beware Of Fraud In The Name Of KYC, Do Not Share Any Documents, Complain Immediately In Case Of Fraud.

नई दिल्ली3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने केवाईसी अपडेट के नाम पर लोगों के साथ होने वाले फर्जीवाड़े को लेकर सावधान किया है। सेंट्रल बैंक का कहना है कि फ्रॉड का शिकार होने वाले व्यक्ति को तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर (1930) पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए। नेशनल क्राइमब्रांच के रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर शिकायत की जा सकती है।

आरबीआई ने केवाईसी फ्रॉड रोकने के लिए एडवाइजरी जारी की है जिसमें बताया गया है कि क्या करना है और क्या नहीं। सेंट्रल बैंक ने इस तरह की एडवाइजरी सितंबर 2022 में भी जारी की थी। उस दौरान कोरोना लॉकडाउन के दौरान केवाईसी संबंधी फर्जीवाड़ा किए जाने के काफी मामले सामने आए थे। लॉकडाउन में सैकड़ों लोग धोखाधड़ी का शिकार हो गए थे। आज ‘टेकअवे’ में केवाईसी के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़े से बचने के उपाय जानेंगे।

टेकअवे की दो खबरें और पढ़ें-

बिना चीरा माइक्रोबोट्स करेंगे सर्जरी:टैबलेट के जरिए खून की नलियों में उतरेंगे, ट्यूमर तक ले जाएंगे किमोथेरेपी की दवा, साइड इफेक्ट नहीं

मानव शरीर में सेल्स, टिश्यूज, खून की नलियां, धमनियों का ऐसा जाल है कि बीमारी को जड़ से खत्म करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है।लेकिन कल्पना करें कि छोटे रोबोट की सेना शरीर में प्रवेश कर उन जगहों पर जाए जहां टिश्यूज डैमेज हैं तो क्या कहेंगे। जहां ट्यूमर हो वहां भी दवाइयां पहुंचा दे तो क्या कहेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

प्याज के गोदाम में लगेंगे AI सेंसर:बोरे में 1 भी प्याज सड़ा मिला तो किसान को अलर्ट मिलेगा, खाद-पानी के छिड़काव पर कंट्रोल

भारत में देखरेख की कमी, खराब इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से हर साल 16% फल और सब्जियां खराब हो जाती हैं। वहीं 10% तिलहन, दलहन और दूसरे अनाज भी बर्बाद हो जाते हैं। बड़ा हिस्सा खुले में स्टोर किया जाता है जिसकी वजह से भी अनाज की बर्बादी होती है। फल और सब्जियां कोल्ड स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन की सही व्यवस्था न होने से खराब होती हैं। फल, सब्जी, अनाज के बेहतर रखरखाव के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)का इस्तेमाल करने की योजना सरकार बना रही है। शुरुआत प्याज की फसलों से होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ग्राफिक्सः सत्यम परिडा

खबरें और भी हैं…

#Beware #fraud #KYC #share #documents #complain #immediately #case #fraud #रजरव #बक #क #चतवन #कवईस #क #नम #पर #फरजवड #स #सवधन #कस #स #भ #डकयमटस #सझ #न #कर #धखधड #हन #पर #तरत #शकयत #कर