Altaf Raja Interview Update; Bollywood, MTV Splitsvilla 15 | ExSqueeze Me Please | बॉलीवुड वाले मुझे खास फरमाइश पर ही याद करते हैं: अल्ताफ राजा बोले- कैसेटों का दौर खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव हूं

16 घंटे पहलेलेखक: आकाश खरे

  • कॉपी लिंक

1997 में एक म्यूजिक एल्बम रिलीज हुआ था जिसका नाम था ‘तुम तो ठहरे परदेसी’। यह कव्वाली सिंगर अल्ताफ राजा का डेब्यू एल्बम था और यह इतना हिट हुआ कि उस दौर में इस एल्बम की रिकॉर्ड 40 लाख यूनिट बेची गईं।

रातों-रात अल्ताफ राजा का नाम हर किसी की जुबान पर छा गया। इसके बाद अल्ताफ के कई प्राइवेट एल्बम रिलीज हुए पर वो अपने डेब्यू एल्बम की सफलता नहीं दोहरा पाए। अपने करियर में अल्ताफ ने ‘परदेसी बाबू’, ‘कंपनी’, ‘घनचक्कर’, ‘हंटर’ और ‘तमाशा’ समेत कई फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग भी की।

अब अल्ताफ एमटीवी के रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला X5’ का टाइटल सॉन्ग ‘एक्स स्क्वीज मी प्लीज’ लेकर आए हैं। इस गाने को अल्ताफ अकासा, सनी लियोन, तनुज विरवानी और उर्फी जावेद पर फिल्माया गया है।

दैनिक भास्कर ने अल्ताफ से इस गाने, पर्सनल लाइफ, करियर और बॉलीवुड से जुड़े सवालों पर बात की। पेश हैं इस बातचीत के कुछ अंश…

‘स्प्लिट्सविला X5’ के टाइटल सॉन्ग ‘एक्स स्क्वीज मी प्लीज’ को अल्ताफ और अकासा पर फिल्माया गया है।

‘स्प्लिट्सविला X5’ के टाइटल सॉन्ग ‘एक्स स्क्वीज मी प्लीज’ को अल्ताफ और अकासा पर फिल्माया गया है।

सवाल: क्या इस शो से जुड़कर यूथ से री-कनेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं?
जवाब: यूथ से तो मैं ऑलरेडी कनेक्टेड हूं। सोशल मीडिया के जरिए मैं हमेशा ही उनके साथ जुड़ा रहता हूं और यही कनेक्टिविटी देखते हुए मैं इस शो पर आया हूं। बहुत शुक्रगुजार हूं एमटीवी स्प्लिट्सविला का कि उन्होंने मुझे इतना अच्छा गाना ‘एक्स स्क्वीज मी प्लीज’ ऑफर किया।

आसा सिंह ने इसे बखूबी कंपोज किया। अकासा को-सिंगर हैं उनके साथ काम करके भी बहुत मजा आया। हमने इस गाने को शूट करते हुए खूब एंजॉय किया। इस गाने में मैंने शायरी भी की है तो उम्मीद है कि यह लोगों को बहुत पसंद आएगा।

सवाल: ‘एक्स स्क्वीज मी प्लीज’ गाने के लिए जब आपको एप्रोच किया गया तो आपका फर्स्ट रिएक्शन क्या था?
जवाब:
जब मुझे इस गाने का ऑफर आया तब मैं कोलकाता में था। दिसंबर में वहां मेरा 15 दिन का टूर था। मेकर्स ने मुझे स्क्रैच भेजा था और उसे सुनते ही मैंने हां कह दिया था क्योंकि मेरे लिए यह गोल्डन अपॉर्चुनिटी की तरह था।

जब मेरा गाना ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ हिट हुआ था तब भी मैंने एमटीवी पर कई इंटरव्यूज दिए थे। उस समय मलाइका अरोड़ा उस शो की होस्ट थीं तो एमटीवी से मैं बीते कई सालों से जुड़ा रहा हूं।

इस गाने को अल्ताफ और अकासा ने गाया है। वहीं इसे कंपोज किया है आसा सिंह ने।

इस गाने को अल्ताफ और अकासा ने गाया है। वहीं इसे कंपोज किया है आसा सिंह ने।

सवाल: आप म्यूजिकल फैमिली में पैदा हुए। क्या आपकाे म्यूजिक में इंट्रेस्ट खुद-ब-खुद बिल्ट अप हुआ था या पैरेंट्स के प्रेशर से इस फील्ड में आए थे?
जवाब: बेशक यह खुद से ही बिल्ट हुआ था क्योंकि म्यूजिक कभी भी प्रेशर से नहीं होता। यह खुद-ब-खुद आपको हिट करता है। मेरे घर पर ही सब म्यूजिशियन और शायर आते-रहते थे। रिहर्सल होती थी। पैरेंट्स के साथ कई बार HMV स्टूडियो जाता था।

वहां रिकॉर्डिंग होते हुए देखता था तो वहीं से मेरे अंदर भी म्यूजिक का शौक जागा। मैंने कभी इस फील्ड के अलावा किसी और फील्ड में करियर बनाने के बारे में नहीं सोचा। बाकी तो मुझे इस फील्ड में आना ही था, यही मेरी डेस्टिनी थी।

जब यह तय था कि इसी फील्ड में करियर बनाना है तो फिर रियाज और आवाज पर काम करना शुरू कर दिया। यही करते-करते आज मैं आपके सामने हूं।

अल्ताफ के पिता इब्राहिम इकबाल भी अपने जमाने के मशहूर कव्वाली गायक थे।

अल्ताफ के पिता इब्राहिम इकबाल भी अपने जमाने के मशहूर कव्वाली गायक थे।

सवाल: आपने अपनी लाइफ का सबसे बुरा फेज कब देखा?
जवाब:
अम्मी-अब्बा हमेशा ही इतने सपोर्टिव थे कि उन्होंने मुझे कभी लाइफ में बुरा फेज फील ही नहीं होने दिया। जब टीनएज में था तब भी वो सपोर्टिव थे। फिर जब इस फील्ड में करियर बनाने का फैसला किया तब भी वो पूरी तरह से सपोर्टिव रहे।

उन्होंने मुझे अच्छे-अच्छे उस्तादों से तालीम दिलवाई। उस्ताद इकबाल खान साहब से। पंडित गोविंद प्रसाद जयपुरवाले जी से और प्रकाश शर्मा जी से। मेरे पैरेंट्स ने कभी भी यह महसूस नहीं होने दिया कि मैं कब सिंगर बनूंगा और कब पैसे कमाना शुरू करूंगा ? मेरी दुआ है कि सभी को ऐसे पैरेंट्स मिलें।

एक शो के दौरान अल्ताफ को आशीर्वाद देतीं उनकी अम्मी रानी रूप लता।

एक शो के दौरान अल्ताफ को आशीर्वाद देतीं उनकी अम्मी रानी रूप लता।

सवाल: बदलते वक्त के साथ क्या आपने अपनी सिंगिंग में कोई चेंज लाया?
जवाब: मेरी स्टाइल ही इतनी मशहूर है तो मैं उसमें चेंज लाता भी तो कैसे ? हर आर्टिस्ट की एक अपनी स्टाइल होती है और वो उसी से पहचाना जाता है। फिर चाहे वो किशोर दा हों या रफी साहब हों। हां गाने अलग-अलग किस्म के मिलें.. ऐसा हो सकता है लेकिन हर सिंगर को याद उसकी स्टाइल के लिए ही किया जाात है।

90 के दशक की इस तस्वीर में अपनी मां और एक्टर जैकी श्रॉफ के साथ अल्ताफ राजा।

90 के दशक की इस तस्वीर में अपनी मां और एक्टर जैकी श्रॉफ के साथ अल्ताफ राजा।

सवाल: एक दौर था जब हर जगह सिर्फ आपके ही गाने गूंजते थे। उस ग्रोथ को आप मेंटेंन क्यों नहीं रख पाए? उसकी क्या वजह मानते हैं?
जवाब: आज भी आप देखेंगे तो सोशल मीडिया पर आपको मेरे गाने सुनाई देंगे। मेंटेन की कोई बात ही नहीं है बात सिर्फ इतनी सी है कि वो ऑडियो का दौर ही खत्म हो गया। फिर मैंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया जहां मेरे चाहने वाले आज भी मुझे सुनते हैं और एप्रिशिएट करते हैं।

मेरा मानना है कि हर आर्टिस्ट का पीक पीरियड 5 से 10 साल का होता है। उसके बाद नया आर्टिस्ट आता है। पर इसका मतलब यह नहीं कि कोई आर्टिस्ट खत्म हो गया। आज भी कुमार सानू इंडियन आइडल पर नजर आते हैं ना? तो इसी तरह मेरे भी शोज चलते रहते हैं।

1997 में रिलीज हुए अल्ताफ के म्यूजिक एल्बम 'तुम तो ठहरे परदेसी' की उस दौर में रिकॉर्ड 40 लाख यूनिट बिकी थीं।

1997 में रिलीज हुए अल्ताफ के म्यूजिक एल्बम ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ की उस दौर में रिकॉर्ड 40 लाख यूनिट बिकी थीं।

सवाल: कैसेट और ऑडियोज का दौर खत्म होने के बाद आपकी लाइफ में क्या चेंज आया?
जवाब: कोई चेंज नहीं आया क्योंकि तब तक मैं इस्टैब्लिश हो गया था। अपने पीक पीरियड में एक आर्टिस्ट इस्टैब्लिश हो जाता है। उसके बाद फिर वो आर्टिस्ट अपने काम में बिजी हो जाता है। जैसे मैं ऑल ओवर वर्ल्ड और इंडिया में कई शोज करता रहता हूं। तो ऐसा नहीं कि मैं दिखता नहीं तो मैं काम नहीं करता।

अल्ताफ ने आखिरी बार 2015 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'हंटर' में 'दिल लगाना' गाना गाया था। इसे गुलशन देवैया और राधिका आप्टे पर फिल्माया गया था।

अल्ताफ ने आखिरी बार 2015 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘हंटर’ में ‘दिल लगाना’ गाना गाया था। इसे गुलशन देवैया और राधिका आप्टे पर फिल्माया गया था।

सवाल: बॉलीवुड में आपने बड़े लंबे-लंबे ब्रेक के बाद काम किया है। ऐसा क्यों?
जवाब: बॉलीवुड कभी मेरा सपना ही नहीं था। मेरा सपना था प्राइवेट एल्बम सिंगिंग का, जिसे मैं अब तक मेंटेंन रखे हुए हूं। जब बॉलीवुड का कॉल आता है तो वो हमेशा कुछ खास फरमाइश लेकर आते हैं। उनकी पहली डिमांड होती है कि वो गाना मुझपर ही पिक्चराइज भी करेंगे। तो वो जब भी मुझे याद करते हैं तो मैं हाजिर होता हूं।

#Altaf #Raja #Interview #Update #Bollywood #MTV #Splitsvilla #ExSqueeze #बलवड #वल #मझ #खस #फरमइश #पर #ह #यद #करत #ह #अलतफ #रज #बल #कसट #क #दर #खतम #हन #क #बद #सशल #मडय #पर #एकटव #ह