16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आमिर खान ने शुक्रवार को अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान वो इंस्टाग्राम लाइव सेशन के जरिए फैंस से मुखातिब हुए। यहां एक फैन ने शाहरुख और सलमान खान के साथ मिलकर काम करने पर सवाल किया। इस पर आमिर ने जवाब दिया कि वो तीनों भी एक साथ फिल्म करने को तैयार हैं।
आमिर ने 59वां बर्थडे फैंस और पैपराजी के साथ सेलिब्रेट किया।
आमिर बोले- हम तीनों को सही स्क्रिप्ट की तलाश है
आमिर ने कहा कि उन तीनों ने इस मुद्दे पर बात की है। तीनों को लगता है कि फैंस के लिए उन्हें एक साथ फिल्म जरूर बनानी चाहिए। इस बारे में आमिर ने आगे कहा- मुझे भी लगता है कि हम तीनों को एक साथ एक फिल्म में काम करना चाहिए। मैं, सलमान और शाहरुख ने इस बारे में बात की है कि अपने करियर में हम तीनों को एक साथ फिल्म करने की कोशिश जरूर करनी चाहिए। हालांकि देखते हैं कि आगे क्या होता है। मुझे उम्मीद है कि जब हमें एक अच्छी कहानी मिलेगी, तो हम साथ जरूर दिखेंगे।
मुझे लगता है कि हम तीनों एक-दूसरे के साथ काम करने के लिए बहुत उत्सुक हैं। अब काफी समय हो गया है, लेकिन इसके लिए हमें सही समय जरूर चाहिए।
आमिर, शाहरुख और सलमान 30 साल से फिल्मों का हिस्सा हैं। लीड रोल तो नहीं लेकिन इन सभी ने एक दूसरे की फिल्मों में कैमियो किया है। वहीं, आमिर और सलमान ने फिल्म अंदाज अपना अपना में साथ काम किया है। लेकिन शाहरुख और आमिर ने कभी किसी फिल्म में एक साथ लीड रोल नहीं प्ले किया है। शाहरुख ने आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में कैमियो किया था।
राजकुमार संतोषी फिल्म अंदाज अपना अपना 2 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे
इसी लाइव सेशन के दौरान आमिर ने बताया कि राजकुमार संतोषी फिल्म अंदाज अपना अपना 2 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा- मुझे अभी पता चला है कि राजकुमार संतोषी अंदाज अपना-अपना की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। यह हालिया खबर है। मुझे खुशी है कि वह इसके बारे में सोच रहे हैं। मुझे लगता है कि यह हम सभी के लिए और दर्शकों के देखने के लिए एक बेहतरीन फिल्म होगी।
फिल्म अंदाज अपना अपना 1994 में रिलीज हुई थी। फिल्म में आमिर, सलमान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर लीड रोल में दिखाई दिए थे। यह फिल्म आज भी इंडियन सिनेमा की बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक है।
#Khans #film #तन #खन #एक #सथ #फलम #करन #चहत #ह #बरथड #पर #आमर #न #कय #खलस #बल #सह #कहन #मलन #क #इतजर #ह