29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फेमस बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो कॉन्सर्ट के दौरान वो अपने एक फैन से बदसलूकी करते नजर आए।
हाथ पर माइक मारकर छीना फोन
वायरल हआ यह वीडियो छत्तीसगढ़ के भिलाई में चल रहे एक कॉन्सर्ट के दौरान का है। यहां आदित्य स्टेज पर शाहरुख खान की फिल्म ‘डॉन’ के गाने ‘आज की रात..’ पर परफॉर्म कर रहे थे। इसी दौरान एक फैन जो उनकी परफॉर्मेंस रिकॉर्ड कर रहा था, आदित्य ने पहले उसके हाथ पर माइक मारा और फिर उसका फोन छीनकर भीड़ में फेंक दिया।
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सिंगर ने पहले फैन के हाथ पर माइक मारा और फिर उसका फोन छीनकर फेंक दिया।
यूजर्स ने पूछा- आदित्य को क्या परेशानी है?
इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर से 36 साल के आदित्य को ट्रोल किया जा रहा है। वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘आदित्य नारायण के साथ समस्या क्या है? इन्हें किस बात का इतना घमंड है? अपने ही फैंस के प्रति ऐसा बिहेवियर।’ वहीं एक अन्य ने लिखा- ‘उनका ये रवैया गुस्सा कर देने वाला है। भाई ने उस व्यक्ति के हाथ पर माइक भी मार दिया।’
फैंस सोचकर हैरान हैं कि आदित्य ने ऐसा किया क्यों ? वहीं अब तक इस मामले पर आदित्य की तरफ से कोई सफाई या बयान जारी नहीं किया गया है।
आदित्य के इस बिहेवियर पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कुछ इस तरह रिएक्ट किया।
हाइड किया सोशल मीडिया अकाउंट
इस मामले के बाद आदित्य के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 पोस्ट छोड़कर बाकी सारे पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपना अकाउंट प्राइवेट भी कर लिया है।
आदित्य ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट प्राइवेट करने के साथ ही लगभग सभी पोस्ट डिलीट भी कर दिए हैं।
इससे पहले आदित्य का एयरपोर्ट स्टाफ के साथ बदतमीजी करते हुए एक वीडियो खूब वायरल हुआ था।
एयरपोर्ट वीडियो से भी चर्चा में आए थे आदित्य
हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब आदित्य नारायण किसी तरह की कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हुए हैं। इससे पहले 2017 में भी उनका एयरपोर्ट स्टाफ के साथ विवाद हुआ था, तब भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो एयरपोर्ट स्टाफ को धमकी देते नजर आए थे। इससे अलावा भी आदित्य कई बार अपने गुस्से के चलते चर्चा में आ चुके हैं।
#Aditya #Narayan #misbehaved #fan #live #concert #snatches #phone #throws #crowd #Video #Viral #लइव #कनसरट #म #आदतय #नरयण #न #फन #स #क #बदसलक #वडय #रकरड #कर #रह #फन #क #हथ #पर #मर #मइक #फर #फन #छनकर #भड़ #म #फक