10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आमिर खान आज यानी 14 मार्च को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। इसी बीच आमिर खान एक्स वाइफ किरण राव और लापता लेडीज की टीम के साथ केक कटिंग करते नजर आए। इस दौरान आमिर मीडिया से भी मुखातिब हुए। बता दें, आमिर लंबे समय के बाद मीडिया के बीच आए हैं। इस मौके पर लापता लेडीज स्टार स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल और प्रतिभा रत्ना भी मौजूद थे। आमिर ने केक कटिंग करने के बाद सबसे पहले एक्स वाइफ किरण राव को केक खिलाया।
आमिर ने लोगों से ‘लापता लेडीज’ देखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा- अगर आप लोग फिल्म की एक टिकट खरीदकर फिल्म देखेंगे तो वो मेरे लिए बर्थडे का तोहफा होगा। बता दें, आमिर ने अपना बर्थडे अपने ऑफिस में ही सेलिब्रेट किया है। वहां मौजूद लोगों से आमिर ने कहा कि ‘लापता लेडीज’ आमिर खान प्रोडक्शन की अब-तक की सबसे बेस्ट फिल्म है।
किरण राव और आमिर की शादी 2005 में हुई थी। 2021 में दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए।
आमिर को केक खिलातीं किरण राव।
अपने फैंस से ‘लापता लेडीज’ देखने की रिक्वेस्ट करते हुए आमिर खान।
आमिर ने 30 सालों के एक्टिंग करियर में 48 फिल्में की हैं
आमिर ने 30 सालों के एक्टिंग करियर में 48 फिल्में की हैं, जिनमें से ज्यादातर सुपरहिट रही हैं। साल 2016 में रिलीज हुई आमिर की फिल्म दंगल आज भी भारत और हिंदी भाषा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। वहीं भारत की टॉप 10 फिल्मों में आमिर की 3 फिल्में शामिल हैं।
14 मार्च 1965 को बॉम्बे (अब मुंबई) में जन्मे आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन एक जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर और चाचा नासिर हुसैन मशहूर डायरेक्टर थे। 4 भाई-बहनों में सबसे बड़े आमिर का पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है।
#Aamir #Khan #celebrated #59th #birthday #आमर #खन #न #सलबरट #कय #59व #जनमदन #लपत #लडज #दखन #क #रकवसट #क #बल #मर #परडकशन #क #अबतक #क #बसट #फलम #ह