1.4 lakh fraud from 15 year old child | 15 साल के बच्चे से 1.4 लाख की धोखाधड़ी: मासूम ने मां के खाते से अपराधियों को रुपए ट्रांसफर कर दिए; ऐसे बचें

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बेंगलुरु में 15 साल के बच्चे के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। साइबर क्रिमिनिल्स पेरेंट्स का फोन इस्तेमाल कर रहे बच्चे से पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 1.4 लाख रुपए ऐंठ लिए।

बच्चा प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है। पुलिस के मुताबिक यह घटना बीते 5 फरवरी की है। 10वीं में पढ़ने वाले छात्र ने अपना मां और दादी के यूपीआई और बैंक खातों से अपराधियों को रुपए ट्रांसफर कर दिए।

पुलिस का कहना है कि यह पहली बार है जब किसी स्कूली छात्र को पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगा गया है। पिछले साल, गेमिंग ऐप का इस्तेमाल करने वाले एक लड़के के साथ चिटिंग का मामला सामने आया था।

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, बच्चा 5 फरवरी को सुबह 10 बजे के आसपास अपनी मां का फोन इस्तेमाल कर रहा था, तभी व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब का ऑफर का मैसेज आया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि माता-पिता को हमारा सुझाव है कि चिटिंग की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें और धोखेबाजों के खाते का विवरण दें। पुलिस आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करेगी और जालसाजों के खातों में पैसे को फ्रीज करने के लिए बैंक से संपर्क किया जाएगा।

टेकअवे की दो खबरें और पढ़ें-

बिना चीरा माइक्रोबोट्स करेंगे सर्जरी:टैबलेट के जरिए खून की नलियों में उतरेंगे, ट्यूमर तक ले जाएंगे किमोथेरेपी की दवा, साइड इफेक्ट नहीं

मानव शरीर में सेल्स, टिश्यूज, खून की नलियां, धमनियों का ऐसा जाल है कि बीमारी को जड़ से खत्म करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है।लेकिन कल्पना करें कि छोटे रोबोट की सेना शरीर में प्रवेश कर उन जगहों पर जाए जहां टिश्यूज डैमेज हैं तो क्या कहेंगे। जहां ट्यूमर हो वहां भी दवाइयां पहुंचा दे तो क्या कहेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

प्याज के गोदाम में लगेंगे AI सेंसर:बोरे में 1 भी प्याज सड़ा मिला तो किसान को अलर्ट मिलेगा, खाद-पानी के छिड़काव पर कंट्रोल

भारत में देखरेख की कमी, खराब इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से हर साल 16% फल और सब्जियां खराब हो जाती हैं। वहीं 10% तिलहन, दलहन और दूसरे अनाज भी बर्बाद हो जाते हैं।बड़ा हिस्सा खुले में स्टोर किया जाता है जिसकी वजह से भी अनाज की बर्बादी होती है। फल और सब्जियां कोल्ड स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन की सही व्यवस्था न होने से खराब होती हैं।फल, सब्जी, अनाज के बेहतर रखरखाव के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)का इस्तेमाल करने की योजना सरकार बना रही है। शुरुआत प्याज की फसलों से होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

खबरें और भी हैं…

#lakh #fraud #year #child #सल #क #बचच #स #लख #क #धखधड #मसम #न #म #क #खत #स #अपरधय #क #रपए #टरसफर #कर #दए #ऐस #बच